नेपाल के पानी से उफनाई डंडा नदी के पुल से गिरा व्यक्ति,तेज धारा में बहकर लापता
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: यूपी के महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे के बाईपास पर स्थित गैस गोदाम के पीछे बहने वाली डंडा नदी के पुल से मंगलवार को एक शख्स पानी में गिरकर बह गया। पुलिस ने शख्स की तलाश में खूब मशक्कत की। एसएसबी के एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम शख्स की तलाश में जुटी है। बोट के जरिए पानी में दूर-दूर तक उसकी तलाश की जा रही है। नेपाल की पहाड़ियों में हो रही तेज बारिश के कारण उफनाई डंडा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में एनडीआरएफ की टीम को परेशानी हो रही है।
नौतनवा कस्बे के विस्मिल नगर का रहने वाला 42 वर्षीय बलराम नेपाल की तरफ से साइकिल से घर आ रहा था। गैस गोदाम के पीछे से बहने वाली डंडा नदी के पुल पर साइकिल खड़ी कर कुछ देख रहा था कि अचानक नदी में जा गिरा। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने दौड़कर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह पानी में डूबकर बहने लगा। लोगों की चीख-पुकार से मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची नौतनवा पुलिस भी डूबे शख्स को बाहर निकालने के तमाम प्रयास किए, लेकिन पानी में तेज बहाव होने की वजह से उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। पुलिस ने तत्काल एसएसबी की एनडीआरएफ टीम को सूचित किया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से नदी में लापता हुए व्यक्ति के तलाश शुरू कर दी। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल से लेकर एक किलोमीटर के दायरे में सर्च अभियान चला रखा है।
मनोज कुमार राय, एसओ,नौतनवा ने बताया पानी में बहे व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एसएसबी की एनडीआरएफ टीम इस अभियान में लगी है।