1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मंडी समिति में बुलडोजर की कार्यवाही की दहशत से व्यापारी ने की आत्महत्या, सोशल मिडिया पर लिखा सब कुछ बरबाद हो गया अब क्या करें

मंडी समिति में बुलडोजर की कार्यवाही की दहशत से व्यापारी ने की आत्महत्या, सोशल मिडिया पर लिखा सब कुछ बरबाद हो गया अब क्या करें

आत्महत्या से पहले मृतक ने सोशल मिडिया पर पोस्ट किया की एक तरफ बारिश तो दूसरी तरफ प्रशासन की कार्यवाही ने सब कुछ बारबाद कर दिया. मंडी समिति और प्रशासन की कार्यवाही से लाखो रुपये की फल और सब्जी बारबाद हो गया.

By Sushil Singh 
Updated Date

मुरादाबाद:- मंडी समिति में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से आहात होकर भाजपा मंडल मंत्री के बड़े भाई ने घर की दूसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. प्रशासन जिस तरह से अपनी मनमानी पर उतर आया उसका नतीजा यह निकला की एक फल व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. प्रदेश की सरकार और उनके अधिकारी जिस तरह से बुलडोजर की कार्यवाही का लोगों में डर बैठा रही उसकी का यह नतीजा हैं की व्यापारी अपना कारोबार भी ठीक ढंग से नहीं कर पा रहा है. जैसे मानो सरकार गूंगी और बहरी हो गयी है. मृतक ने आत्महत्या से पहले सोशल मिडिया पर पोस्ट कर अपनी तकलीफ भी बया की मृतक ने लिखा की एक तरफ बारिश तो दूसरी तरफ प्रशासन की कार्यवाही ने सब कुछ बारबाद कर दिया. मंडी समिति और प्रशासन की कार्यवाही से व्यापारियों के लाखो रुपये की फल और सब्जी बारबाद हो गयी. आत्महत्या की खबर सुनते ही भाजपा विधायक रितेश गुप्ता परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुचे. प्रशासन ने भी मंडी समिति और मृतक के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया हैं. डिप्टी सीएम जो आज मुरादाबाद के दौरे पर है वह भी मृतक के परिजनों से मुलाकात की .

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

आत्महत्या जैसे कदम क्यों उठाना पड़ा फल व्यपारी को:-

करीब एक हफ्ते पहले मंडी समिति सचिव संजीव कुमार ने कार्यभार संभाला था. कार्यभार संभालने के बाद मंडी का निरिक्षण किया और मंडी में अतिक्रमण कर रखे व्यपारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया. इसी बीच एक व्यपारी ने भाजपा विधायक से बात करायी. उसके कुछ देर बाद मंडी सचिव को उन्ही के कार्यलय में कुछ अज्ञात लोगों ने आकर पिटाई कर दी. मंडी सचिव का कहना है की एक व्यक्ति ने अपने आपको विधायक बताया था लेकिन में उनको जानता नहीं हूं. उसके बाद मंगलवार की सुबह मंडी समिति स्टॉफ और प्रशासन की टीम मंडी में अतिक्रमण हटाने बुलडोजर लेकर पहुंच गयी. प्रशासन ने मंडी में जितना भी अतिक्रमण था उसको पूरी तरह से सफाया कर दिया था. जिला प्रशासन की कार्यवाही फल व्यापारी भाजपा मंडल मंत्री विजेंद्र सैनी और उसके बड़े भाई चेतन सैनी का लाखो रूपये का नुकसान हो गया. बारिश होने की वजह से अतिक्रमण की कार्यवाही को बीच में ही रोक देना पड़ा बुधवार को फिर से आगे की कार्यवाही की बात कही जा रही थी.

प्रशासन की इसी कार्यवाही से आहात होकर भाजपा मंडल मंत्री विजेंद्र सैनी के बड़े भाई चेतन सैनी मंगलवार की रात करीब 11 बजे घर की दूसरी मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले मृतक चेतन सैनी ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट की जिसमे उन्होंने लिखा है की एक तरफ मंडी समिति और प्रशासन की कार्यवाही ने परेशान कर दिया है वही बारिश हो रही है जिसकी वजह से हमारा लाखो रूपये का नुकसान हो गया. सब कुछ बारबाद हो गया हमें अब क्या करना चाहिए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व भाजपा नगर विधायक ने मृतक के परिजनों से की मुलाकत :-

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

भाजपा मंडल मंत्री विजेंद्र सैनी और उसके बड़े भाई चेतन सैनी की आत्महत्या की खबर सुनकर भाजपा नगर विधायक रितेश गुप्ता उनके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकत कर अपनी संवेदना व्यक्त की. वही आज मुरादाबाद दौरे पर आये डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का निरिक्षण करने से पहले पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचकर मृतक के परिजनों ने मुलाकत की उन्होंने कहा की हर स्थिति में पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा किसी को बक्शा नहीं जाएगा, हमने शासन में बैठे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है कड़ी कार्रवाई होगी इसको हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे जो अधिकारियों की मनमानी हो रही है. जिस ढंग से मुरादाबाद में हमारे कार्यकर्ता पर गलत कार्य हुआ है हम उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.

सुशील कुमार सिंह

मुरादाबाद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...