हिंदू धर्म हनुमान जी पूजा को भक्त गण बहुत धूमधाम से मनाते है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगल को बड़ा मंगल (Bada Mangal) या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है।
Aakhri Bada Mangal : हिंदू धर्म हनुमान जी पूजा को भक्त गण बहुत धूमधाम से मनाते है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगल को बड़ा मंगल (Bada Mangal) या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि ज्येष्ठ मास के मंगलवार को ही हनुमान जी जंगल में भटकते हुए पहली बार अपने आराध्य श्री राम से मिले थे। तब से इस माह के सभी मंगलों को विशेष माना जाने लगा। पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह का अंतिम मंगल 14 जून को है। इस दिन हनुमान भक्त बड़े धूम-धाम से उनकी पूजा करते है। जो भक्त ज्येष्ठ मास में हनुमान जी की विधिवत पूजा उपासना करता है, उन्हें विशेष लाभ प्राप्त होता है। साथ ही उनकी पूजा से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। लोगों में लड्डू, पुड़ी, हलुवा, चना एवं शरबत आदि का वितरण किया जाएगा।
मान्यता है कि बड़े मंगल को मीठे पान का भोग लगाना उत्तम माना गया है. ऐसा करने से नौकरी और बिजनेस से जुड़ी सारी समस्या का समाधान हो जाता है.