HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामपुर में आम आदमी पार्टी का खूब चला झाड़ू, देखें जीते हुए प्रत्यशियों की सूची

रामपुर में आम आदमी पार्टी का खूब चला झाड़ू, देखें जीते हुए प्रत्यशियों की सूची

आम आदमी पार्टी ने यूपी निकाय चुनावों में 'टैक्स माफी' वाला मास्टर दांव चला। 'हाउस टैक्स हाफ, पानी टैक्स माफ़, शहर अपना साफ होगा' के नारे के साथ मैदान में उतरी। पार्टी ने थीम सॉन्ग 'झाडू वाला आया कचरा साफ करेगा, केजरीवाल ही कचरा साफ करेगा' कुछ हद तक प्रभावी होता नजर आया। 'झाडू को लाना, भ्रष्टाचारी को भगाना'।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने यूपी निकाय चुनावों में ‘टैक्स माफी’ वाला मास्टर दांव चला। ‘हाउस टैक्स हाफ, पानी टैक्स माफ़, शहर अपना साफ होगा’ के नारे के साथ मैदान में उतरी। पार्टी ने थीम सॉन्ग ‘झाडू वाला आया कचरा साफ करेगा, केजरीवाल ही कचरा साफ करेगा’ कुछ हद तक प्रभावी होता नजर आया। ‘झाडू को लाना, भ्रष्टाचारी को भगाना’। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब मॉडल का ज़िक्र करते हुए, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना, स्कूल में सुधार और दिल्ली के अस्पताल जैसी योजनाओं का भी जिक्र कर वोट मांगा था।

पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल

यू पी में AAP की धमाकेदार इंट्री 4 लाख वोटों वाली रामपुर नगर पालिका परिषद में लगभग 15 हज़ार वोटों से AAP प्रत्याशी सना मामून जीती। रामपुर की केमरी नगर पंचायत वार्ड 1 से AAP अल्वा महंदी जीते वार्ड 10 से AAP अंसार अहमद जीते वार्ड 12 से AAP नियाज़ अहमद जीते।

 

पढ़ें :- केजरीवाल ने किया 'डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा', कहा-जो दलित छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनका सारा खर्चा उठाएगी हमारी सरकार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...