AAP Rajya Sabha Candidates: पंजाब (Punjab) से राज्यसभा (Rajya Sabha) की पांच सीटों के लिए नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन है। इन सीटों के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह (Cricketer Harbhajan Singh) , पंजाब के आप सह प्रभारी (AAP's co-in-charge of Punjab) राघव चड्ढा (Raghav Chadha), आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक (IIT Delhi Professor Sandeep Pathak) और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर (Chancellor of Lovely Professional University) अशोक मित्तल (Ashok Mittal) और लुधियाना के व्यावसायी संजीव अरोड़ा का नाम तय हो गया है।
AAP Rajya Sabha Candidates: पंजाब (Punjab) से राज्यसभा (Rajya Sabha) की पांच सीटों के लिए नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन है। इन सीटों के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह (Cricketer Harbhajan Singh) , पंजाब के आप सह प्रभारी (AAP’s co-in-charge of Punjab) राघव चड्ढा (Raghav Chadha), आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक (IIT Delhi Professor Sandeep Pathak) और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर (Chancellor of Lovely Professional University) अशोक मित्तल (Ashok Mittal) और लुधियाना के व्यावसायी संजीव अरोड़ा का नाम तय हो गया है। वहीं पंजाब से बाहर के लोगों के नाम सामने आने से विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा (Congress leader Sukhpal Khaira) ने कहा कि राज्यसभा के लिए प्रत्याशी पंजाब से बाहर के नहीं होने चाहिए। खैरा ने नामों की लिस्ट ट्वीट कर कहा कि यदि ये संभावित राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची है, तो यह पंजाब के लिए सबसे दुखद खबर है। यह हमारे राज्य के लिए पहला भेदभाव होगा। हम किसी भी गैर-पंजाबी को नामांकित किए जाने का डटकर विरोध करेंगे। यह आप कार्यकर्ताओं के साथ भी एक मजाक है, जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया है। उन्होंने लिखा कि भगवंत मान (Bhagwant Mann)से मेरा निवेदन है कि बीबी खालरा जैसे लोगों को राज्यसभा सदस्य बनाकर सम्मान किया जाए जो पुलिस की बर्बरता के शिकार हुए हैं।
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में आप ने 117 में से 92 सीटों पर विजय हासिल की है। इस कारण से राज्यसभा (Rajya Sabha) की खाली हो रहीं पांच सीटों पर आप के प्रत्याशियों की जीत होनी तय है। नामों की घोषणा नहीं किए जाने से आम आदमी पार्टी राज्य के विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के मुख्य प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बलियेवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) को कहा कि पंजाब ने उन पर भरोसा किया है। पंजाब के लोगों द्वारा किए गए विश्वास पर उन्हें खरा उतरना है। उन्होंने पंजाब में आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का नाम राज्यसभा के लिए प्रस्तावित किए जाने की चर्चा के बाद यह बयान दिया है। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।