यदि आपने 90 के दशक के गाने सुनें हैं तो आपने अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) के गाने जरूर सुने होंगे. इनकी दिलकश आवाज ने कई गानों को हिट बनाया है. आज भी इनके कुछ गाने ऐसे हैं जिन्हें बार-बार लोग सुनना पसंद करते हैं.
Abhijeet Bhattacharya Birthday Special: यदि आपने 90 के दशक के गाने सुनें हैं तो आपने अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) के गाने जरूर सुने होंगे. इनकी दिलकश आवाज ने कई गानों को हिट बनाया है. आज भी इनके कुछ गाने ऐसे हैं जिन्हें बार-बार लोग सुनना पसंद करते हैं.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के सबसे ज्यादा गानों को अभिजीत ने आवाज दी है. अभिजीत आज अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अभिजीत का जन्म 30 अक्टूबर 1958 को कानपुर में हुआ था. उनके पिता बंगाली बिजनेसमैन थे और उनकी मम्मी कानपुर की रहने वाली थीं. कानपुर से ग्रेजुएशन करने के बाद वे 1981 में कॅरियर बनाने के लिए मुंबई आ गए थे.
अभिजीत को शुरुआत से ही सिंगिंग का शौक था इसलिए वे मुंबई सिंगर के तौर पर ही पहचान बनाने के लिए गए थे. यहां शुरुआती स्ट्रगल के बाद अभिजीत ने ‘बागी’ फिल्म से गाने की शुरुआत की. इस फिल्म में आनंद मिलिंद ने संगीत दिया था. आइए, बर्थडे पर उनके सफर पर बात करते हैं. साथ ही उनके 5 हिट गानों पर भी नजर डालते हैं.