टीम इंडिया (Team India) टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इसके साथ ही सोमवार से उसका मिशन शुरू हो रहा है। टीम इंडिया (Team India) 10 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जहां से ऑस्ट्रेलिया में रणनीति बनाने की शुरुआत होगी।
नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इसके साथ ही सोमवार से उसका मिशन शुरू हो रहा है। टीम इंडिया (Team India) 10 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जहां से ऑस्ट्रेलिया में रणनीति बनाने की शुरुआत होगी।
इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Bollywood Actress Urvashi Rautela) भी ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं, ऐसे में फैन्स इसे ऋषभ पंत से जोड़कर सोशल मीडिया पर मज़े ले रहे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) का भी इस मसले पर मज़ेदार ट्वीट आया है। अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने लिखा कि ऋषभ को एक अच्छे वकील की ज़रूरत है।
Rishabh Pant deserves a good advocate & a restraining order in his favour.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) October 9, 2022
रविवार दोपहर को अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने लिखा कि ऋषभ पंत एक अच्छा वकील डिजर्व करते हैं और उनके हक में एक रोक का आदेश आना चाहिए। बता दें कि अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने इस ट्वीट में और कुछ नहीं लिखा और ऐसा नहीं बताया कि यह किस मसले पर कहा गया है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पढ़ें :- Diljit Dosanjh Biography: कभी गुरुद्वारों में भजन गाकर दिन काटने वाले दिलजीत आज पूरी दुनिया में अपने कॉन्सर्ट से मचा रहे हैं धूम
View this post on Instagram
लेकिन ट्वीट की टाइमिंग ही सबकुछ बयां कर रही है कि उर्वशी रौतेला के पोस्ट के बाद ऋषभ पंत को लेकर जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा था. यह उससे जुड़ा ही है। फैन्स ने भी अभिषेक मनु सिंघवी के इस ट्वीट पर मज़े लिए और लिखा कि वर्ल्डकप के लिए यह काफी जरूरी हो गया है। टीम इंडिया 7 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंची है और पर्थ में प्रैक्टिस शुरू की है। इसी के बाद उर्वशी रौतेला का पोस्ट आया, जिसमें उसने लिखा कि मेरे दिल ने ऑस्ट्रेलिया जाने को कहा है। फैन्स ने इसे टी-20 वर्ल्डकप और ऋषभ पंत से जोड़ा है।