साउथ के सुपर स्टार एक्टर साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) अपनी स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) से राईदुर्गम केबल ब्रिज (Raidurgam Cable Bridge) से आइकिया की तरफ जा रहे थे, तभी वह अचानक से स्किड होकर गिर गए। इस दुर्घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मुंबई: साउथ के सुपर स्टार एक्टर साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) अपनी स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) से राईदुर्गम केबल ब्रिज (Raidurgam Cable Bridge) से आइकिया की तरफ जा रहे थे, तभी वह अचानक से स्किड होकर गिर गए। इस दुर्घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बाद में साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) को अपोलो जुबिली हिल्स (Apollo Jubilee Hills) में शिफ्ट कर दिया था। उनकी हालत स्थिर बनी हुई हैं। डॉक्टरों के अनुसार साई की आंख के पास, छाती में और पेट में चोटें आई हैं। उनको सिर, स्पाइनल कॉर्ड जैसे अंगों में कहीं भी अंदरूनी चोटें नहीं आई हैं। आपको जान कर हैरानी होगी कि साई धरम तेज ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से उनके सिर में कोई चोट नहीं आई।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
आपको बता दें, साई धरम तेज की टीम ने एक बयान जारी कर कहा, साई धरम तेज बिल्कुल ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं है। अस्पताल में उनकी एहतियातन देखभाल की जा रही है। स्थिर होने के बाद, उन्हें इलाज जारी रखने के लिए अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया गया।