HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Achok Totka: इन टोटकों को फॉलो करने से आपके पास आएगा इतना पैसा की गिनते गिनते थक जाएंगे

Achok Totka: इन टोटकों को फॉलो करने से आपके पास आएगा इतना पैसा की गिनते गिनते थक जाएंगे

इसके लिए दालचीनी पाउडर को लेकर उस पर सात बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज घुमाएं। फिर दालचीनी पाउडर को अपने पर्स, तिजोरी में छिड़कें और बचे हुए पाउडर को घर के मंदिर में रख लें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Achok Totka:  घर धन धान्य और सम्पत्ति से भरा हो सुख समृद्धि की कामना हर इंसान की होती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग क्या नहीं करते है। लाल किताब के अनुसार अगर खूब सारा पैसा पाना चाहते हैं तो दालचीनी का टोटका आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है।

पढ़ें :- Video-जब अनाज बाबा को आया गुस्सा और यूट्यूबर की चिमटे से कर दी पिटाई बोला-अरे महाराज जी...

इसके लिए दालचीनी पाउडर को लेकर उस पर सात बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज घुमाएं। फिर दालचीनी पाउडर को अपने पर्स, तिजोरी में छिड़कें और बचे हुए पाउडर को घर के मंदिर में रख लें।

यह टोटका हफ्ते में दो बार करें। अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। शुक्रवार के दिन धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी के मंदिर में जाकर झाड़ू का दान करें। साथ ही कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें।

ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है औऱ उनकी कृपा प्राप्त होती है। साथ ही कन्याओं को खीर का प्रसाद बांटें। इससे धन लाभ होगा। अधिक पैसा पाने के लिए अटूक टोटका है। इसके लिए शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार या गुरुवार को एक मिट्टी के बर्तन में साबुत सूखा धनिया औऱ 21 रुपए के सिक्के डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दें।

फिर इन्हें मिलाकर थोड़ा सा पानी डाल दें। इस बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें। साथ ही रोज इसे पानी दें। जब धनिया उग आए तो इसे उपयोग करें। साथ ही सिक्कों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रख लें।

पढ़ें :- दिल्ली चुनाव के बीच सट्टा बाजार गर्म; जानिए किस पार्टी को दे रहे कितनी सीटें

इससे जल्द ही अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। इसके अलावा शुक्रवार को स्नान करके तुलसी की पूजा करें। तुलसी के पौधे में कच्चा दूध मिलाकर जल अर्पित करें।

फिर माता तकुलसी से अपनी मनोकामना बताते हुए प्रार्थना करें। पैसा पाने के लिए शाम के समय सरसों के तेल में अखंडित लौंग रखकर किसी निर्जन स्थान पर जला दें। ऐसा करने से जीवन के कष्ट दूर होते है धन और दौलत आती है। ईष्ट देव की कृपा होती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...