HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. खूबसूरत दिखने की चाह में एक्ट्रेस की मौत, कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान 4 बार आया कार्डियक अरेस्ट

खूबसूरत दिखने की चाह में एक्ट्रेस की मौत, कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान 4 बार आया कार्डियक अरेस्ट

ब्राजील की फेमस इन्फ्लुएंसर लुआना एंड्रेड की मौत हो गई है। खूबसूरत दिखने की चाहत ने उनकी जान ले ली। वह साओ पाउलो के एक हॉस्पिटल में घुटने पर लिपोसक्शन सर्जरी कर रहीं थी। लिपोसक्शन सर्जरी कॉस्मेटिक सर्जरी है। यह शरीर के किसी हिस्से से फैट हटाने के लिए कराई जाती है। लुआना अपने घुटने के पास से फैट हटवा रही थी, मगर उनकी मौत गई।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Death of Luana Andrade: ब्राजील की फेमस इन्फ्लुएंसर लुआना एंड्रेड की मौत हो गई है। खूबसूरत दिखने की चाहत ने उनकी जान ले ली। वह साओ पाउलो के एक हॉस्पिटल में घुटने पर लिपोसक्शन सर्जरी कर रहीं थी। लिपोसक्शन सर्जरी कॉस्मेटिक सर्जरी है। यह शरीर के किसी हिस्से से फैट हटाने के लिए कराई जाती है। लुआना अपने घुटने के पास से फैट हटवा रही थी, मगर उनकी मौत गई।

पढ़ें :- Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट

सर्जरी के चलते 29 साल की लुआना को 4 बार कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा। चिकित्सकों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। सर्जरी के तकरीबन ढाई घंटे पश्चात् लुआना के दिल ने धरकना बंद कर दिया। चिकित्सकों ने चर्बी हटाने की प्रक्रिया रोक दी और उसे बचाने के लिए ICU में ले गए।


मेडिकल जांच से पता चला है कि लुआना पल्मोनरी इम्बॉलिज्म से पीड़ित थी। इस बीमारी में खून का थक्का बनता है जो फेफड़ों एवं धमनी में रक्त के प्रवाह को बंद कर देता है। हॉस्पिटल ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने पर सर्जरी रोक दी गई थी। लुआना के शरीर में बड़े पैमाने पर खून के थक्के बने थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Luana Andrade (@luandradel)


उसे ICU में ले जाकर दवा तथा हेमोडायनामिक उपचार दिया गया। लुआना को मंगलवार प्रातः लगभग 5.30 बजे मृत घोषित कर दिया गया। उनके बॉयफ्रेंड जोआओ हदाद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं टूट चुका हूं और अपने सबसे बड़े दुःस्वप्न को जी रहा हूं।” ब्राजीलियाई फुटबॉलर नेमार ने भी लुआना को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि एक दोस्त की मौत हुई है। पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। भगवान लुआना को अपनी शरण में लें।

पढ़ें :- Pragya Jaiswal Picture: प्रज्ञा जैसवाल ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...