HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Actress Suicide Case: Sowjanya के पिता ने बेटी की मौत के लिए इस एक्टर को ठहराया जिम्मेदार, कहा- उसे परेशान करता … था

Actress Suicide Case: Sowjanya के पिता ने बेटी की मौत के लिए इस एक्टर को ठहराया जिम्मेदार, कहा- उसे परेशान करता … था

कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस सौजन्या (Kannada TV Actress Sowjanya) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली थी। उनका शव उनके घर में पंखे से लटका मिला था। पुलिस की इस मामले में पड़ताल चल रही है। इसी बीच सौजन्या के पिता ने एक्टर विवेक (Actor Vivek) और असिस्टेंट महेश (Assistant Mahesh) के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इतना ही नहीं उनके पिता ने यह आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को परेशान करता था। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस सौजन्या (Kannada TV Actress Sowjanya) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली थी। उनका शव उनके घर में पंखे से लटका मिला था। पुलिस की इस मामले में पड़ताल चल रही है। इसी बीच सौजन्या के पिता ने एक्टर विवेक (Actor Vivek) और असिस्टेंट महेश (Assistant Mahesh) के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इतना ही नहीं उनके पिता ने यह आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को परेशान करता था।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें, सौजन्या (Sowjanya) के पिता आरोप लगाते हुए  कहा- ‘मेरी बेटी ठीक थी, साथ ही साथ मैंने उसे हाल ही में पैसे दिए थे। मेरी बेटी के शव को उस जगह से हटा दिया था। इसके बाद उन्होने बताया जहां उसने आत्महत्या की थी। सौजन्या का मोबाइल भी गायब है।’ सौजन्या (Sowjanya) आत्महत्या (suicide) मामले में कन्नड़ और तेलुगु पुलिस विवेक और महेश से पूछताछ कर रही है।

खुद पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर विवेक (Actor Vivek) ने बोला कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) का इंतजार कर रहा हूँ। सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट (Suicide note) मे लिखा था, “ऐसा कदम उठाने के लिए मुझे बहुत खेद है। पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ। जैसा कि मैंने आपसे बात की थी, मैं इसे अब और नहीं झेल सकती। बहुत मुश्किल होता जा रहा है पापा। सॉरी मम्मी, जैसा मैंने कहा था कि मैं आज आऊंगी लेकिन, मुझे नहीं पता था कि मैं इस तरह से आऊंगी। सो सॉरी मां मुझे इस बात का बहुत अफसोस है। प्लीज पापा आप दादी का ख्याल रखना।”

 

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...