HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Adani को मिला टेलीकॉम सर्विस के लिए लाइसेंस! क्या Jio- Airtel को मिलेगी टक्कर

Adani को मिला टेलीकॉम सर्विस के लिए लाइसेंस! क्या Jio- Airtel को मिलेगी टक्कर

अडानी डेटा (Adani Data) नेटवर्क्स लिमिटेड (ADNL) को पहुंच प्रदान करने वाली सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस प्रदान किया गया है। इस लाइसेंस के जरिए कंपनी देश में हर तरह की टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) दे सकती है। सूत्रों ने अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी एडीएनएल (ADNL)  को एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस (Integrated Telecom License) दिए जाने की जानकारी दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। अडानी डेटा (Adani Data) नेटवर्क्स लिमिटेड (ADNL) को पहुंच प्रदान करने वाली सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस प्रदान किया गया है। इस लाइसेंस के जरिए कंपनी देश में हर तरह की टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) दे सकती है।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

सूत्रों ने अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी एडीएनएल (ADNL)  को एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस (Integrated Telecom License) दिए जाने की जानकारी दी। सरल शब्दों में कहा जाए तो अब, यह अपने नेटवर्क पर लंबी दूरी की कॉल करने और इंटरनेट सेवाएं देने के लिए पात्र है। इस लाइसेंस के मिलने के बाद कंपनी भविष्य अपनी 5जी सेवाओं को विस्तार दे सकती है। अडानी की एंट्री से जियो, एयरटेल (Jio-Airtel) के अलावा वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) जैसी कंपनियों के सामने नई चुनौती होगी।

इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि अडानी डेटा नेटवर्क्स (Adani Data Networks) को यूएल (एएस) लाइसेंस मिल गया है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह लाइसेंस सोमवार को जारी किया गया। हालांकि इस संबंध में अडानी समूह (Adani Group) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अडानी समूह (Adani Group)  ने हाल में हुई नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदकर देश के दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश किया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि वह इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल समूह के भीतर की कारोबारी गतिविधियों के लिए करेगी। एडीएनएल (ADNL) ने हाल में हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी (Spectrum Auction) में 20 वर्षों के लिए 212 करोड़ रुपये में 400 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम खरीदा था।

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...