Adani Group Stock : अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों (Adani Green Energy share) में शुरुआती कारोबार में गुरुवार को 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 3.19 फीसदी ऊपर 2,203 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले चार कारोबारी दिन से यह शेयर तेजी से आगे भाग रहा है। बता दें कि अडानी ग्रीन शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। वह यह है कि गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाली फर्म ग्रीन बॉन्ड (Green Bond) के जरिए करीबन 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
Adani Group Stock : अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों (Adani Green Energy share) में शुरुआती कारोबार में गुरुवार को 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 3.19 फीसदी ऊपर 2,203 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले चार कारोबारी दिन से यह शेयर तेजी से आगे भाग रहा है। बता दें कि अडानी ग्रीन शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। वह यह है कि गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाली फर्म ग्रीन बॉन्ड (Green Bond) के जरिए करीबन 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर (Adani Green Energy share) बीएसई (BSE)पर 2,132.65 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 4.52 प्रतिशत बढ़कर 2,229.1 रुपये हो गया। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर (Adani Green Energy share) 5 दिन, 100 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर लेकिन 20 दिन और 50 दिन की चलती औसत से कम पर कारोबार कर रहा है। एक साल में स्टॉक ने 82.54 प्रतिशत की भारी वृद्धि की और 2022 में 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कंपनी का मार्केट कैप 3.58 लाख करोड़ रुपये पहुंचा
फर्म का मार्केट कैप (Market Cap) बढ़कर 3.58 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह शेयर 19 अप्रैल, 2022 को अपने 52 वीक के हाई 3048 रुपये और 29,2021 को 52 वीक के लो स्तर 1106 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर आज के 2,229 रुपये के हाई को ध्यान में रखते हुए 11.23 प्रतिशत बढ़ा है।
जानें क्या है कंपनी की योजना?
बीते 29 सितंबर को अडानी समूह (Adani Group) की फर्म द्वारा कहा गया था कि उसने राजस्थान के जैसलमेर में 600 मेगावाट क्षमता का दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा प्लांट चालू किया है। उसी सत्र में स्टॉक 2,004.50 रुपये पर बंद हुआ था। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 30 सितंबर को 20 प्रतिशत इंट्रा डे बढ़कर 2,405 रुपये हो गए। बता दें कि जैसलमेर में प्लांट का सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 25 साल के लिए 2.69 रुपये / kwh पर बिजली खरीद समझौता किया गया है।