HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Adani Group Telecom Sector Entry : अडानी ग्रुप का 5G प्लान पर आया बड़ा बयान, Jio, Airtel ने ली राहत की सांस

Adani Group Telecom Sector Entry : अडानी ग्रुप का 5G प्लान पर आया बड़ा बयान, Jio, Airtel ने ली राहत की सांस

Adani Group Telecom Sector Entry: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप ने जल्द होने जा रही 5G स्पेक्ट्रम (5G specturm) की नीलामी के लिए एप्लाई किया है। तब से ही ये माना जा रहा था कि कंपनी के टेलीकॉम सेक्टर (Telecom sector) में एंट्री करने से (Mukesh ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio) और इस सेक्टर के दिग्गज सुनील भारती मित्तल की एयरटेल (Airtel) की दिक्कत बढ़ सकती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Adani Group Telecom Sector Entry: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप ने जल्द होने जा रही 5G स्पेक्ट्रम (5G specturm) की नीलामी के लिए एप्लाई किया है। तब से ही ये माना जा रहा था कि कंपनी के टेलीकॉम सेक्टर (Telecom sector) में एंट्री करने से (Mukesh ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio) और इस सेक्टर के दिग्गज सुनील भारती मित्तल की एयरटेल (Airtel) की दिक्कत बढ़ सकती है, लेकिन अब जब कंपनी का 5G Plan सामने आया है, तो इन दोनों कंपनियों ने राहत की सांस ली है। जानें क्या है कंपनी का प्लान?

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, जवानों के वाहन पर किया आईईडी ब्लास्ट, 9 जवान शहीद

अडानी ग्रुप ने साफ किया कि वो कस्टमर्स को नहीं देने जा रही है  5जी सर्विस 

Adani का 5G Plan अडानी ग्रुप ने साफ किया है कि वो कस्टमर्स को 5जी सर्विस देने नहीं जा रही है, बल्कि उसे 5G स्पेक्ट्रम अपने कारोबार के लिए चाहिए। इसलिए उसने इस बार की बिड प्रोसेस में हिस्सा लिया है। कंपनी को अपने एयरपोर्ट और पोर्ट पर साइबर सिक्योरिटी, पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन, फैक्टरीज, रिटेल से लेकर डेटा सेंटर तक और सुपर ऐप्स के लिए हाई-क्वालिटी और स्पीड वाला इंटरनेट चाहिए। पीटीआई ने शुक्रवार को अडानी ग्रुप के 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने की खबर दी थी। इसे मुकेश अंबानी की Reliance Jio और सुनील भारती मित्तल के Airtel के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है, लेकिन अब कंपनी का 5G Plan बाहर आने के बाद इन दोनों कंपनियों की टेंशन कम होती दिख रही है।

26 जुलाई को होगी नीलामी

5G टेलीकॉम सर्विसेज जैसे अधिक हाई स्पीड वाला इंटरनेट संपर्क प्रदान करने में सक्षम इन एयरवेव की नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन शुक्रवार को कम से कम चार आवेदकों के साथ बंद हुए। अडानी ग्रुप ने 8 जुलाई को अपनी रुचि जमा की है। ये नीलामी 26 जुलाई को होनी है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार क्षेत्र की तीन निजी कंपनियों – जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने आवेदन किया है।

पढ़ें :- भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी हवाई हमलों की निंदा की, पड़ोसियों को दोष देना पाक की पुरानी आदत

सूत्रों में से एक ने कहा कि चौथा आवेदक अडानी ग्रुप है। समूह ने हाल ही में राष्ट्रीय लंबी दूरी (एनएलडी) और अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी (आईएलडी) के लिए लाइसेंस हासिल किया था। अडानी ग्रुप से इस संबंध में ऑफिशियली बयान देकर इसकी पुष्टि की है।

12 जुलाई को प्रकाशित होगी डिटेल्स

नीलामी की समय सीमा के अनुसार आवेदकों के स्वामित्व का विवरण 12 जुलाई को प्रकाशित किया जाएगा। दूरसंचार स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई, 2022 से शुरू हो रही है। इस दौरान कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72,097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...