HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. John Warnock Passed Away: नहीं रहे Adobe के को-फाउंडर जॉन वार्नॉक, 82 साल की उम्र में निधन

John Warnock Passed Away: नहीं रहे Adobe के को-फाउंडर जॉन वार्नॉक, 82 साल की उम्र में निधन

John Warnock Passed Away: फोटोशॉप निर्माता अडोबी के को-फाउंडर (Co-Founder of Photoshop Maker Adobe) जॉन वार्नॉक (John Warnock) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडोबी के सीईओ शांतनु नारायण ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में जॉन वार्नॉक के निधन पर दुख व्यक्त किया। ईमेल में उन्होंने कहा कि ये अडोबी समुदाय और उद्योग के लिए एक दुखद दिन है। वे दशकों से हम सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत रहे थे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

John Warnock Passed Away: फोटोशॉप निर्माता अडोबी के को-फाउंडर (Co-Founder of Photoshop Maker Adobe) जॉन वार्नॉक (John Warnock) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडोबी के सीईओ शांतनु नारायण (Adobe CEO Shantanu Narayen) ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में जॉन वार्नॉक के निधन पर दुख व्यक्त किया। ईमेल में उन्होंने कहा कि ये अडोबी समुदाय और उद्योग के लिए एक दुखद दिन है। वे दशकों से हम सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत रहे थे।

पढ़ें :- चुनाव आयोग पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा-BJP वोटर लिस्ट से गरीब और दलितों के कटवा रही नाम

साल 1982 में जॉन वार्नॉक (John Warnock) ने चार्ल्स गेश्के (Charles Geschke) के साथ अडोबी (Adobe) की शुरुआत की थी। मौजूदा समय में अडोबी (Adobe) दुनियाभर में अपने कम्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए जानी जाती है। कंपनी के प्रमुख सॉफ्टवेयर में फोटोशॉप, अडोबी प्रीमियर प्रो, अडोबी Acrobat आदि शामिल हैं। जॉन वार्नॉक (John Warnock) सीईओ के पद से 2000 में रिटायर हुए थे। इसके बाद वे बोर्ड के अध्यक्ष रहे और उन्होंने ये पद 2017 तक गेश्के के साथ शेयर किया। गेश्के का 2021 में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। अब 82 वर्ष की आयु में जॉन वार्नॉक ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिलहाल उनकी मृत्यु की वजह नहीं बतायी गयी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...