HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हमारा कोई देश नहीं बचा हमारा कोई घर नहीं बचा…, Afghan Refugees ने नम आंखो से सुनाई आप बीती

हमारा कोई देश नहीं बचा हमारा कोई घर नहीं बचा…, Afghan Refugees ने नम आंखो से सुनाई आप बीती

अफगानिसतान (Afghanistan) और कबूल में आतंकी संगठन तालिबानी (Terrorist organization Talibani) का कब्जा होने के बाद वाहन के हालत लगातार खराब होते जा रहें हैं। बहुत से लोग अपना देश छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। वहीं अपना देश छोड़ने वालों के के हालात बद से बततर होते चले जा रहें हैं। आपको बता दें, वहीं अब अफ़ग़ानिस्तान से दिल्ली आए लोग मीडिया (media) के सामने अपना दर्द बयां कर रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अफगानिसतान (Afghanistan) और कबूल में आतंकी संगठन तालिबानी (Terrorist organization Talibani) का कब्जा होने के बाद वाहन के हालत लगातार खराब होते जा रहें हैं। बहुत से लोग अपना देश छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। वहीं अपना देश छोड़ने वालों के के हालात बद से बततर होते चले जा रहें हैं। आपको बता दें, वहीं अब अफ़ग़ानिस्तान से दिल्ली आए लोग मीडिया (media) के सामने अपना दर्द बयां कर रहे हैं।

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में शरद पवार के वीडियो इस्तेमाल करने पर अजित को SC की फटकार, कहा-अपने पैरों पर खड़ा होना होगा…

दरअसल, 19 साल के एजाज अहमद गुस्से में कहते हैं कि ‘मेरे पिता तालिबान (Talibani) के फिदायीन हमले में मारे गए थे। उसके बाद हमारा परिवार अफगानिस्तान से भारत आ गया था।’ बता दें कि एजाज अहमद (ejaz ahmed) उन लोगों में शामिल हैं, जो दिल्ली के वसंत विहार स्थित यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रिफ्यूजीस (United Nations High Commissioner for Refugees) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

UNHCR के कार्यालय के बाहर सोमवार को अफगान शरणार्थियों (Afghan refugees) ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी रात में भी कार्यालय के बाहर ही बैठे रहे। वहीं जैनब हमीदी (zainab hamidi) 22 वर्ष की हैं और 10 वर्ष पूर्व उनका परिवार टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और यहीं बस गया। दोबारा अफगानिस्तान नहीं लौटने की वजह पूछने पर जैनब तालिबान और उसका आतंक बताती हैं।

वहीं दूसरी तरफ जैनब कहती हैं कि, ‘मेरी मां एक सरकारी स्कूल में टीचर थीं। मेरा बड़ा भाई काबुल में एक अमेरिकी एजेंसी के साथ इंटरप्रेटर का कार्य करता था। एक दिन तालिबानियों ने हमें धमकाया। तालिबान ने मेरी छोटी बहन को उस समय अगवा कर लिया जब वो स्कूल जा रही थी। तीन दिन बाद उसका शव को वो हमारे दरवाजे पर छोड़कर चले गए। ‘

 

पढ़ें :- 'ब्रेस्ट मिल्क बिजनेस का लाइसेंस रद्द करने का जारी हो चुका है निर्देश', कर्नाटक हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का दिया जवाब

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...