अफगानिस्तान में क्रूरता की दहशत फैला रहे तालिबान पर अफगान सेना कहर बन कर टूट पड़ी है। तालिबान लड़ाकों और अफगान सेना के बीच युद्ध तेज हो गया है।
Afghanistan: अफगानिस्तान में क्रूरता की दहशत फैला रहे तालिबान ( Taliban) पर अफगान सेना (Afghan army) कहर बन कर टूट पड़ी है। तालिबान लड़ाकों और अफगान सेना (Afghan army) के बीच युद्ध तेज हो गया है। अमेरिकी सुरक्षा बलों की वापसी के बाद तालिबान ने देश के अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया है।अफगान सेना के पलटवार से तालिबानियों को करारा जबाब मिल रहा है।
303 #Taliban terrorists were killed and 125 were wounded as a result of #ANDSF operations in Nangarhar, Laghman, Ghazni, Paktika, Kandahar, Zabul, Herat, Jowzjan, Samangan, Faryab, Sar-e Pol, Helmand, Nimruz, Kunduz, Baghlan and Kapisa provinces during the last 24 hours. pic.twitter.com/ah8jxgCNYO
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
— Ministry of Defense, Afghanistan (@MoDAfghanistan) August 5, 2021
बीते 24 घंटे में अफगान सेना ने 300 से ज्यादा तालिबानी मार गिराए हैं। खबरों के अनुसार, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नंगरहार, लगमन, गजनी, पक्तिका, कंधार, जाबुल, हेरात, जोज्जान, समांगन, फरयाब, सर-ए पोल, हेलमंद, निमरूज, कुंदुज, बगलान और कपिसा में सेना ने बीते 24 घंटे में ऑपरेशन चलाया। इन ऑपरेशंस में 303 तालिबानी मारे गए हैं जबकि 125 से ज्यादा घायल हुए हैं। बुधवार देर रात सर-ए पोल में एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें 34 तालिबानी लड़ाके मारे गए। इसके अलावा हथियारों का जखीरा और लड़ाकों का ठिकाना भी ध्वस्त कर दिया गया है
इसके पहले एक दिन पूर्व ही तालिबानी लड़ाकों ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्ला खान मोहम्मदी को निशाना बनाया था। हालांकि मंत्री इस हमले में बाल-बाल बच गए। बम हमले में करीब 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है।