HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पंजशीर में निकला तालिबानियों का दम,नॉर्दन एलायंस का दावा-350 तालिबानी लड़ाके हुए ढेर

पंजशीर में निकला तालिबानियों का दम,नॉर्दन एलायंस का दावा-350 तालिबानी लड़ाके हुए ढेर

अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया लेकिन पंजशीर घाटी में पांव रखने में तालिबानी लड़ाकों को जान गंवानी पड़ रही है।पंजशीर में ताहिलबानी झंड़ा फहराने के लिए सोमवार से तालिबान और नॉर्दन अलायंस के बीच जंग चल रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan)  पर तालिबान (Taliban) ने कब्जा कर लिया लेकिन पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) में पांव रखने में तालिबानी लड़ाकों को जान गंवानी पड़ रही है। पंजशीर (Panjshir ) में तालिबानी झंड़ा फहराने के लिए सोमवार से तालिबान और नॉर्दन अलायंस (Northern Alliance)  के बीच जंग चल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के लड़ाकों ने मंगलवार रात को भी पंजशीर इलाके (Panjshir Valley) में घुसपैठ की कोशिश की। तालिबान ने एक पुल उड़ाकर नॉर्दन अलायंस के लड़ाकों के बचकर निकलने का रास्ता बंद करने की भी कोशिश की है।

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना

वहीं दूसरी तरफ नॉर्दर्न एलायंस की ओर से दावा किया गया है कि बीती रात खावक में हमला करने आए तालिबान के करीब 350 लड़ाकों को मार गिराया गया है। ट्विटर पर नॉर्दर्न एलायंस की ओर से किए गए दावे के मुताबिक 40 से अधिक तालिबानी लड़ाकों को कब्जे में भी ले लिया गया है। नॉर्दर्न एलायंस को इस दौरान कई अमेरिकी वाहन, हथियार हाथ लगे हैं।

अफगानिस्तान के पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों और नॉर्दर्न अलायंस के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हुई है। तालिबान ने यहां एक पुल उड़ा दिया है। ये पुल गुलबहार को पंजशीर से जोड़ता था। इसके अलावा नॉर्दन अलायंस के कई लड़ाकों को पकड़ा गया है।

 

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद 31 अगस्त को अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो चुकी है। अमेरिकी सैनिकों ने काबुल हवाई अड्डे को छोड़ दिया है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर अब तालिबान का कब्जा हो गया है।तालिबान ने इस एयरपोर्ट को बंद भी कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...