अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद सरकार को लेकर तमाम तरह की आशंका जतायी जा रही थी।
Afghanistan girls Education : अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद सरकार को लेकर तमाम तरह की आशंका जतायी जा रही थी। इन शंकाओं में अफगानिस्तान में लड़कियों की Education का मसला प्रमुख था। तालिबान ने अफगानिस्तान में लड़कियों के सेकेंडरी स्कूल खोले जाने के कुछ घंटों बाद ही इन्हें दोबारा बंद करने का बुधवार को आदेश दिया। खबरों के अनुसार,एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। इससे कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप की नीतियों को लेकर जनता में विरोधाभास पैदा हो गया है।
AFP की एक टीम राजधानी काबुल में ज़रघोना हाई स्कूल की वीडियो बना रही थी जब एक टीचर ने आकर सभी लड़कियों को घर जाने का आदेश दिया।
यह छात्राएं पिछले साल अगस्त में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद पहली बार कक्षाओं में लौटीं थीं, लेकिन नया आदेश मिलने के बाद आंसुओं से भरी आंखों के साथ अपना बस्ता संभाल कर वापस लौट गईं।