HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Parents बनने के बाद विरुष्का दिखे ट्रैवल प्लान करते हुए, VIDEO हो रहा तेजी से वायरल

Parents बनने के बाद विरुष्का दिखे ट्रैवल प्लान करते हुए, VIDEO हो रहा तेजी से वायरल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अनुष्का शमा और विराट कोहली एक नए एड में नजर आए हैं। खास बात यह है कि उनकी बेटी के जन्म के बाद पहली बार ये दोनों किसी ऐड में नजर आए हैं। 37 सेकेंड का यह ऐड एक स्टील ब्रांड का है। इसमें दोनों की कैमिस्ट्री बहुत शानदार नजर आई है।

पढ़ें :- पहली बार $ex सीन की शूटिंग पर रो पड़ी थी ये एक्ट्रेस, रोते -रोते बताया 30 मिनट का अनुभव

इस ऐड में अनुष्का और विराट बेड पर लेटे हैं और ट्रेवल प्लान बना रहे हैं। अनुष्का ग्रीन टॉप और व्हाइट पेंट्स में नजर आ रही हैं तो विराट ब्राउन शर्ट और व्हाइट पेंट्स में दिख कर रहे हैं। अनुष्का अपने फोन पर हॉलिडे के लिए दौरान करने के लिए एक्टिविटी सर्च कर रही हैं और विराट एक रेड क्रिकेट बॉल से खेल रहे हैं।

वीडियो में अनुष्का कहती हैं कि हम बंगी जम्पिंग और दूसरे एडवेंचर करेंगे लेकिन विराट कहत हैं कि बीच पर चिल करते हैं। अनुष्का विराट के आलस पर नाराज होतीं दिखती हैं, उन्हें मनाने के लिए विराट प्यार से कहते हैं कि मेरा एडवेंचर मुझे छोड़ कर जाएगा। यह ऐड पिछले हफ्ते यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और अगस्त में अनुष्का द्वारा अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बताने से पहले ही शूट हुआ है। इससे पहले भी ये दोनों कई विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं।

पढ़ें :- Hina Khan arrived in Bigg Boss 18: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान पहुंची बिग बॉस 18, देखें वीडियो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...