HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. दिनेश फड्निस के बाद इस फेमस एक्टर को आया हार्ट अटैक, 6 बार दिल के दौरे से जीत चुके है जंग

दिनेश फड्निस के बाद इस फेमस एक्टर को आया हार्ट अटैक, 6 बार दिल के दौरे से जीत चुके है जंग

हॉलीवुड के जाने माने मशहूर 59 वर्षीय एक्टर मार्क शेपर्ड (mark sheppard ) इस वक़्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण वो अस्पताल में एडमिट हैं। मार्क शेपर्ड ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बताया कि हाल ही में उन्हें 6 बार दिल का दौरा पड़ा। 4 बार वो मरते-मरते बचे हैं। मार्क शेपर्ड की पोस्ट ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Mark Sheppard Had a Heart Attack: हॉलीवुड के जाने माने मशहूर 59 वर्षीय एक्टर मार्क शेपर्ड (Mark Sheppard) इस वक़्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण वो अस्पताल में एडमिट हैं। मार्क शेपर्ड ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बताया कि हाल ही में उन्हें 6 बार दिल का दौरा पड़ा। 4 बार वो मरते-मरते बचे हैं। मार्क शेपर्ड की पोस्ट ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

नई पोस्ट में मार्क हॉस्पिटल के बेड पर लेटे दिखाई दिए। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- जो मैं बताने जा रहा हूं आप उसपर यकीन नहीं करेंगे। कल एक अपॉइंटमेंट के लिए जा रहा था, तभी मैं अपने किचन में गिर गया। फिर मुझे 6 बार बड़े हार्ट अटैक आए। मुझे 4 बार मौत के मुंह से वापल लाया गया। मेरे एलएडी में 100 प्रतिशत ब्लोकेज था। मेरे बचने की संभावना लगभग जीरो थी। बचकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। कल घर जा रहा हूं।


आपको बता दें कि मार्क शेपर्ड ने जबसे अपने हेल्थ के बारे में खबर दी है, उनके तमाम प्रशंसक परेशान हो गए हैं और मार्क शेपर्ड के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। हालांकि, मार्क अब खतरे से बाहर हैं। फिलहाल वो अस्पताल में हैं तथा जल्द ही घर जाने वाले हैं। वही बात यदि मार्क शेपर्ड के वर्क फ्रंट की करें तो वो कई फिल्मों और टेलीविज़न शोज में दिखाई दे चुके हैं। हालांकि उन्हें सबसे अधिक फेम टेलीविज़न शोज सुपरनेचुरल, डूम पेट्रोल, द एक्स फाइल्स से मिला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...