1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जडेजा के बाद सूर्य कुमार और ईशान किशन पर चढ़ा पुष्पा मूवी का बुखार, फिल्म के गाने पर डांस करते आये नजर

जडेजा के बाद सूर्य कुमार और ईशान किशन पर चढ़ा पुष्पा मूवी का बुखार, फिल्म के गाने पर डांस करते आये नजर

थोड़ी देर में ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इससे पहले भारतीय क्रिकेटर मस्ती करते दिखाई दिए। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-द राइज में साउथ के बड़े स्टार अल्लू अर्जुन की खूब तारीफ हो रही है। टीम के कई खिलाड़ी इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। थोड़ी देर में ही भारत और दक्षिण अफ्रीका(IND Vs SA) के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इससे पहले भारतीय क्रिकेटर मस्ती करते दिखाई दिए। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-द राइज में साउथ के बड़े स्टार अल्लू अर्जुन की खूब तारीफ हो रही है। टीम के कई खिलाड़ी इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

पढ़ें :- ब्रायन लारा ने वियान मुल्डर से कहा- तुम्हें 400 रन बनाना चाहिए था रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही होते हैं...

पढ़ें :- IND vs ENG T20I: आज 4-1 से टी20 सीरीज अपने नाम करने उतरेगी इंडिया विमेंस टीम; जानिए कब, कहां देख पाएंगे मैच

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन एक वीडियो वायरल है। इसमें दोनों अल्लू अर्जून के स्टाइल में पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर डांस करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इससे पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सूर्यकुमार ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसे अब तक 4 लाख लोग लाइक भी कर चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...