1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जडेजा के बाद सूर्य कुमार और ईशान किशन पर चढ़ा पुष्पा मूवी का बुखार, फिल्म के गाने पर डांस करते आये नजर

जडेजा के बाद सूर्य कुमार और ईशान किशन पर चढ़ा पुष्पा मूवी का बुखार, फिल्म के गाने पर डांस करते आये नजर

थोड़ी देर में ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इससे पहले भारतीय क्रिकेटर मस्ती करते दिखाई दिए। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-द राइज में साउथ के बड़े स्टार अल्लू अर्जुन की खूब तारीफ हो रही है। टीम के कई खिलाड़ी इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। थोड़ी देर में ही भारत और दक्षिण अफ्रीका(IND Vs SA) के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इससे पहले भारतीय क्रिकेटर मस्ती करते दिखाई दिए। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-द राइज में साउथ के बड़े स्टार अल्लू अर्जुन की खूब तारीफ हो रही है। टीम के कई खिलाड़ी इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका दौरे से नाम वापस ले सकते हैं दीपक चाहर, बोले- 'मेरे लिए पिता सबसे महत्वपूर्ण'

पढ़ें :- Ind W vs Eng W T20I: कल से इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम खेलेगी टी-20 सीरीज, जानिए पूरा शैड्यूल

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन एक वीडियो वायरल है। इसमें दोनों अल्लू अर्जून के स्टाइल में पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर डांस करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इससे पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सूर्यकुमार ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसे अब तक 4 लाख लोग लाइक भी कर चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...