HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. कपिल के बाद तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने छोड़ा पीछे

कपिल के बाद तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने छोड़ा पीछे

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के स्पिनर आर अश्विन ने कपिल देव के बाद अब डेल स्टेन को भी पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन धनंजय डिसिल्वा को आउट करते ही अश्विन ने 440वां टेस्ट विकेट झटका। स्टेन के खाते में कुल 439 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के स्पिनर आर अश्विन ने कपिल देव के बाद अब डेल स्टेन को भी पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन धनंजय डिसिल्वा को आउट करते ही अश्विन ने 440वां टेस्ट विकेट झटका। स्टेन के खाते में कुल 439 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 93 टेस्ट मैचों में 439 टेस्ट विकेट लिए हैं, जबकि अश्विन ने 86वें टेस्ट में ही यह आंकड़ा पार कर लिया है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

अश्विन ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 435वां टेस्ट विकेट लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा था, जिनके खाते में 434 टेस्ट विकेट थे। इस सीरीज से पहले सर रिचर्ड हेडली, रंगना हेराथ, कपिल देव और स्टेन ये चारों गेंदबाज उनसे आगे ही थे। अश्विन अब 450 टेस्ट विकेट से भी ज्यादा दूर नहीं हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है और दूसरे नंबर पर आर अश्विन हैं। कुंबले के खाते में 619 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। ओवरऑल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है, जो 800 टेस्ट विकेट झटक चुके हैं। इनके अलावा हाल ही में काल की गाल में समां गये आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न के नाम पर भी टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...