1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, सियासी गलियारों में लग रहे हैं ये कयास?

पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, सियासी गलियारों में लग रहे हैं ये कयास?

केंद्रीय गृहमंंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू से मुलाकात की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गयी है। इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि, कुछ बड़ा जरूर होने वाला है, जिसके कारण पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति से मुलाकात किए हैं।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

SIR को लेकर विपक्ष कर रहा हंगामा
संसद से लेकर सड़क तक विपक्षी दल के नेता बिहार में चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष इसको लेकर चुनाव आयोग और मोदी सरकार को घेरने की भी कोशिश कर रहा है। ऐसे में ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। हालांकि, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू की मुलाकात का कारण अभी तक साफ नहीं है। इस बीच अमित शाह और राष्ट्रपति की मुलाकात से सियासी हलचल और तेज हो गई है।

उपराष्ट्रपति को भी होने वाला है चुनाव
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है। इस चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। विपक्ष भी अपनी रणनीति इसको लेकर बना रहा है। इन सबके बीच पीएम मोदी और राष्ट्रपति के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब भारत के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आगामी 9 सितंबर को कराया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 7 अगस्त को चुनाव के लिए आधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जाएगी। इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी।

 

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...