बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के डीपफेक वीडियो (DeepFake video) के बाद डीपफेक वीडियो DeepFake video) और कंटेंट को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि, एआई तकनीक से बनाए जाने वाले ये वीडियो ऐसे लगते हैं मानो बिल्कुल असली हो।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के डीपफेक वीडियो (DeepFake video) के बाद डीपफेक वीडियो DeepFake video) और कंटेंट को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि, एआई तकनीक से बनाए जाने वाले ये वीडियो ऐसे लगते हैं मानो बिल्कुल असली हो। फिलहाल डीपफेक कंटेंट के शिकार सेलिब्रिटीज हो रहे हैं, लेकिन यह आंच आम आदमी तक भी पहुंच सकती है।
देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने ट्विटर पर क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक वीडियो शेयर किया है। इसके जरिए उन्होंने बताया कि आखिर कैसे AI तकनीक का इस्तेमाल करके डीपफेक वीडियो तैयार किए जा सकते हैं। आइये आपको बताते हैं आखिर शुभमन गिल (Shubman Gill) के इस डीपफेक वीडियो (DeepFake video) में क्या है?
How technology, AI, deepfakes can be used! #ShubmanGill pic.twitter.com/1hV1MuvJ8i
— Harsh Goenka (@hvgoenka) November 8, 2023
शुभमन गिल का डीपफेक वीडियो
हर्ष गोयनका द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में शुभमन गिल (Shubman Gill) टायर कंपनी Ceat को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं और वीडियो के अंत में शुभमन ने साफ किया है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। दरअसल ये डीपफेक वीडियो है। इसके जरिए हर्ष गोयनका ने बताया कि कैसे एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके असली जैसे दिखने वाले नकली वीडियो बनाए जा सकते हैं? बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) Ceat ब्रांड को प्रमोट करते हैं इसलिए काफी लोग इस वीडियो को असली समझ सकते हैं। साइबर क्रिमिनल इसी बात का फायदा उठाते हैं।