हस्बैंड के निधन से मंदिरा बेदी टूट गई थीं। राज के पार्थिव शरीर को जब श्मशान घाट ले जाया जा रहा था तब मंदिरा भी साथ थीं। इतना ही नहीं मंदिरा ने हस्बैंड की अर्थी को बाकी व्यक्तियों के साथ उठाया भी था। उस समय मंदिरा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
नई दिल्ली: मंदिरा बेदी के लिए पिछले कुछ दिन बहुत कठिनाइयों भरे रहे। उनके हस्बैंड राज कौशल का 30 जून को निधन हो गया। हस्बैंड के निधन से मंदिरा टूट गई थीं। राज के पार्थिव शरीर को जब श्मशान घाट ले जाया जा रहा था तब मंदिरा भी साथ थीं। इतना ही नहीं मंदिरा ने हस्बैंड की अर्थी को बाकी व्यक्तियों के साथ उठाया भी था। उस समय मंदिरा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
आपको बता दें, वही अब मंदिरा आहिस्ता-आहिस्ता स्वयं को संभाल रही हैं। रविवार को वह मां के साथ वॉक करती हुई दिखाई दी। वह मां से वॉक करते हुए बात भी कर रही थीं। मंदिरा को देखकर लग रहा है कि वह अब बच्चों तथा परिवार के लिए आहिस्ता-आहिस्ता स्वयं को स्ट्रॉन्ग कर रही हैं और ये आवश्यक भी है क्योंकि उनके दोनों बच्चे अभी छोटे हैं। मंदिरा को अब मां एवं पिता दोनों की जिम्मेदारी निभानी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
इसके साथ ही इस वीडियो पर जहां कुछ मंदिरा का हौसला बड़ा रहे हैं तो वहीं कुछ कमेंट कर रहे हैं कि फिलहाल मंदिरा को उनके हाल पर छोड़ दें। उन्हें अपनी लाइफ को शांति से जीने दें। राज के देहांत के कुछ दिन पश्चात् मंदिरा ने इंस्टाग्राम से अपनी प्रोफाइल पिक हटाकर ब्लैक बैकग्राउंड कर दिया है। वहीं उन्होंने राज के साथ अपनी कुछ यादों को भी साझा किया था। इन तस्वीरों को साझा करते हुए मंदिरा ने टूटे हुए दिल का इमोजी पोस्ट किया था। मंदिरा ने जब राज की अर्थी एवं मटके को पकड़ा था जिसका उपयोग दाह संस्कार के दौरान होता है तो कई लोगों ने उनकी प्रशंसा की थी कि कैसे अंतिम समय तक वह अपने प्यार के लिए सब कर रही थीं।