HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Raj Kumar-Patralekha के बाद Shraddha ने रचाई शादी, वायरल हो रहे Inside VIDEO & Pic

Raj Kumar-Patralekha के बाद Shraddha ने रचाई शादी, वायरल हो रहे Inside VIDEO & Pic

बीते दिन राजकुमार- पत्रलेखा (Raj Kumar-Patralekha) शादी के बंधन में बंध गए, वहीं 16 नवंबर को टीवी फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने मंगेतर राहुल शर्मा (Shraddha Arya- Rahul Sharma) संग 7 फेरे लिए। दोनों की शादी की दिल्ली में हुई। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बीते दिन राजकुमार- पत्रलेखा (Raj Kumar-Patralekha) शादी के बंधन में बंध गए, वहीं 16 नवंबर को टीवी फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने मंगेतर राहुल शर्मा (Shraddha Arya- Rahul Sharma) संग 7 फेरे लिए। दोनों की शादी की दिल्ली में हुई।

पढ़ें :- Nagabandham first look: विराट कर्ण की नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर का फर्स्ट लुक आउट

आपको बता दें, श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) दुल्हन के लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को हैवी नेकलेस, मांग टीका, नथनी और कलीरों के साथ कंप्लीट किया है।

पढ़ें :- हिना खान ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस बोले -बहुत हिम्मत है

वहीं राहुल शर्मा क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। श्रद्धा की शादी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वरमाला के दौरान राहुल, श्रद्धा को गोद में उठाकर स्टेज पर ले जाते नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद सबी मेहमान दोनों को चिढ़ाते दिख रहे हैं।

श्रद्धा आर्या के पति नेवी ऑफिसर है। श्रद्धा के राहुल फैमली फ्रेंड के बेटे हैं। यह एक अरेंजड मैरिज है जो प्यार में बदल गई है।

पढ़ें :- अनारकली लुक में तमन्ना भाटिया ने उड़ाए सबके होश, तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तबाही

इससे पहले श्रद्धा आलम सिंह मक्कड़ को डेट कर रही थीं। उनके साथ उन्होंने नच बलिए 9 में भाग भी लिया था। हालांकि शो के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...