HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हापुड़ बार संघ का जवाब आने के बाद आगे के आन्दोलन की तय की जाएगी रणनीति : मुलायम सिंह यादव

हापुड़ बार संघ का जवाब आने के बाद आगे के आन्दोलन की तय की जाएगी रणनीति : मुलायम सिंह यादव

अधिवक्ता विधिक चिकित्सक और न्यायालय विधिक चिकित्सालय है, जिनकी सेवाएं ठप्प नहीं की जा सकती। यह बात सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कही। जिला बार एसोसिशन अध्यक्ष मुलायम सिंह ने न्यायिक कार्य से विरत न रहने की बात जिला बार एसोसिएशन द्वारा हापुड़ घटना पर आन्दोलन के विषय आहूत बैठक में कही।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर देहात। अधिवक्ता विधिक चिकित्सक और न्यायालय विधिक चिकित्सालय है, जिनकी सेवाएं ठप्प नहीं की जा सकती। यह बात सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने कही। जिला बार एसोसिशन अध्यक्ष मुलायम सिंह ने न्यायिक कार्य से विरत न रहने की बात जिला बार एसोसिएशन द्वारा हापुड़ घटना पर आन्दोलन के विषय आहूत बैठक में कही।

पढ़ें :- कासगंज की अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो, ASP कानपुर देहात को सौंपा ज्ञापन

जितेन्द्र चौहान ने कहा कि वादकारी,न्यायालय में विधिक उपचार प्राप्त करने आता है और न्यायालय व न्यायिक व्यवस्था को बंधक बना कर वादकारी को न्याय पाने से रोका नहीं जा सकता। हापुड़ प्रकरण में मांगों को लेकर बार काउंसिल के निर्देशों पर कई दिनों तक अधिवक्ताओं का आन्दोलन लगातार चल चुका है। तमाम वादकारी न सिर्फ अनावश्यक रूप से जेल में बंद रहे बल्कि उनके अन्य न्यायिक उपचार बाधित हुए है। ऐसे में लगातार अधिवक्ताओं की हड़ताल का कोई औचित्य नही,जिला बार एसोसिएशन जो निर्णय लेगी वह उसके साथ है।

जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हापुड़ घटना पर हापुड़ के बार संघ का आज दिन तक मांगों या समर्थन मांगने का हाल में कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ। कहा कि वह अधिवक्ताओं के सम्मान व बार कौंसिल के निर्देश पर उनकी संस्था ने पूर्व में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था और बार काउंसिल के निर्देश पर ही आन्दोलन स्थगित करने के बावजूद दो दिन बाद तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिए किन्तु हापुड़ बार संघ ने इस बीच आज तक न तो उनकी संस्था से सहयोग मांगा और न ही यह बताया कि उनकी मांगे क्या थी और क्या शेष है?

मुलायम सिंह ने बताया कि अतः ऐसे में हापुड़ बार संघ को उनकी संस्था हापुड़ बार संघ को पत्र लिख कर यह जानकारी चाही है कि उनकी क्या मांगें है? वह हमारी बार से क्या सहयोग चाहते है। कहा कि पत्र का जवाब आने के बाद आगे की आन्दोलन की रणनीति तय की जाएगी। एडवोकेट पोटक्शन एक्ट को लागू कराने के सम्बंध मे मुलायम सिंह ने कहा कि इस सम्बंध मे प्रभावी कार्ययोजना हेतु सभी बार संघो को पत्र लिखने के साथ कानपुर बार एसोसिएशन व लायर्स एसोसिएशन कानपुर को आन्दोलन की रणनीति तय करने हेतु पत्र लिख क्रमिक अनवरत आंदोलन करेंगे।

बैठक मे सर्व सम्मति से अग्रिम निर्णय तक आंदोलन स्थगित कर न्यायिक कार्य करने का निर्णय लिया गया। संचालन कार्यवाहक महामन्त्री घनश्याम सिंह राठौर ने किया। प्रमुख रूप अजय द्विवेदी, रवि प्रकाश, आनन्द मोहन, सर्वेन्द्र यादव, अनिल दीक्षित, विश्वनाथ सिंह ,धर्मेन्द्र सोनकर, रामकेश ,सुलेखा यादव ,जितेन्द्र बाबू ,रवीन्द्र नाथ मिश्रा, सम्पत लाल यादव, रमेश चन्द्र सिंह गौर, सुबोध नरायन त्रिपाठी, चन्द्रिका पाल, कल्याण सिंह, राजेन्द्र द्विवेदी, सुभाष चन्द्र धिव, गिरजा शंकर ,वकार अहमद, सुरेन्द्र सिंह ,शैलेन्द्र तिवारी,जितेन्द्र मिश्र ,लक्ष्मी शंकर मिश्र ,आशीष शुक्ला, मुकेश कटियार, अरविन्द सिंह, कुशवाह, नरेन्द्र शुक्ला आदि भारी संख्या।

पढ़ें :- BJP एक ऐसी पार्टी है जिसमें मुलायम, मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाया, संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल को नेता: ओम प्रकाश राजभर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...