नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कुछ दिन पहले ही पेरेंट्स बने हैं लेकिन अब फेमस सिंगर सूफी सुल्तान मां बनने वाली हैं। जी दरअसल, सिंगर हर्षदीप कौर हैप्पी स्पेस में हैं। वो प्रेग्नेंट हैं। हर्षदीप ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉट करते हुए फोटोज शेयर की हैं।
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की। फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- लिटिल बेबी से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, जो मेरा आधा अंश है और आधा उसका जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं।
जूनियर कौर सिंह मार्च 2021 में आ रहा है। आपके आशीर्वाद की जरुरत है। फोटोज में हर्षदीप काफी खूबसूरत दिख रही हैं। प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर देखते ही बनता है। हर्षदीप की इस अनाउंसमेंट के बाद सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- मिया खलीफा से हुई उर्फी जावेद से तुलना, भड़क कर एक्ट्रेस बोली- कोई मुझे गाली दे ...
हर्षदीप कौर की बात करें तो साल 2008 में हर्षदीप ने सिंगिंग कंपटीशन ‘जुनून-कुछ कर दिखाने का’ शो जीता था। इसके अलावा वो स्टार प्लस के रियलिटी सिंगिंग शो ‘द वॉयस’ में कोच के तौर पर नजर आईं थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणबीर औऱ आलिया के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई राहा, पैप्स को हैलो बोलकर किया फ्लाइंग किस, क्यूटनेस से लुट लिया दिल
हर्षदीप के गानों की बात करें तो उन्होंने कई हिट दिए हैं। उन्होंने अपना सबसे पहला बॉलीवुड सॉन्ग 2003 में फिल्म आपको पहले भी कहीं देखा है में गाया था।