साल 2008 में अहमदाबाद में हुए सिरियल बम बलास्ट के केस में अहमदाबाद की विशेष कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने बम बलास्ट में दोषी करार दिये जा चुके 49 दोषियों को सजा सुना दी है। 38 को फांसी तथा 11 को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
अहमदाबाद। साल 2008 में अहमदाबाद में हुए सिरियल बम बलास्ट के केस में अहमदाबाद की विशेष कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने बम बलास्ट में दोषी करार दिये जा चुके 49 दोषियों को सजा सुना दी है। 38 को फांसी तथा 11 को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। इस सीरियल ब्लास्ट मामले में 2 फरवरी को फैसला सुनाया जाना था, लेकिन 30 जनवरी को ही स्पेशल कोर्ट के जज एआर पटले कोरोना संक्रमित हो गए और इस मामले पर फैसला 8 फरवरी तक टल गया।
क्या हुआ था उस दिन अहमदाबाद में
साल 2002 में हुए गुजरात दंगों की प्रतिक्रिया में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहीदीन के आतंकियों ने अहमदाबाद शहर में सिरियल बम बलास्ट की घटना को अंजाम दिया था। इस बम बलास्ट में एक घंटे के अंदर शहर में सिलसिलेवार 21 धमाके हुए थे। बता दें कि देश में इतने कम समय में इतने धमाके पहले कभी नहीं हुए थे।
इस मामले में अहमदाबाद पुलिस ने 20 प्राथमिकी दर्ज की थी, जबकि सूरत में 15 अन्य प्राथमिकी दर्ज की गईं। पुलिस ने इस मामले में लिप्त कुल 49 लोगो को गिरफ्त में लिया था।इस बम बलास्ट की घटना में लगभग 56 लोगो की मौत हुई थी और बहुत सारे लोग घायल हुए थे।