ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test) का नोटिफिकेशन जारी किया है। एम्स दिल्ली सहित अन्य संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप बी पदों पर भर्ती की जाएगी।
नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test) का नोटिफिकेशन जारी किया है। एम्स दिल्ली सहित अन्य संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप बी पदों पर भर्ती की जाएगी।
आपको बता दें, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, 2021 शाम 5 बजे है।
भारतीय नर्सिंग काउंसिल या राज्य नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होना चाहिए। राज्य या भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए। जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा और 50 बिस्तर वाले हॉस्पिटल में 2 साल के अनुभव के साथ राज्य या नर्सिंग काउंसिल में नर्सरी और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
उम्मीदवारों की उम्र कम से कम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा यानी नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2021 के आधार पर किया जाएगा, जो 20 नवंबर, 2021 को आयोजित होगी।
उम्मीदवारों को पे बैंड-2 9300-34800 रुपये के साथ 4600 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा।