HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi के तंज पर अजय कुमार लल्लू का पलटवार, बोले- मेरा राजनीति में कोई ‘मामा’ नहीं रहा…

Yogi के तंज पर अजय कुमार लल्लू का पलटवार, बोले- मेरा राजनीति में कोई ‘मामा’ नहीं रहा…

यूपी कांग्रेस (UP Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बीच जोरदार जुबानी जंग जारी है। अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu)  ने सीएम योगी (CM Yogi) का एक वीडियो शेयर कर उन पर जोरदार प्रहार किया है। बता दें कि इस वीडियो में सीएम योगी CM Yogi) अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu)  पर निशाना साधते सुनाई दे रहे हैं। सीएम योगी का जो वीडियो (CM Yogi Video) उन्होंने शेयर किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी कांग्रेस (UP Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बीच जोरदार जुबानी जंग जारी है। अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu)  ने सीएम योगी (CM Yogi) का एक वीडियो शेयर कर उन पर जोरदार प्रहार किया है। बता दें कि इस वीडियो में सीएम योगी CM Yogi) अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu)  पर निशाना साधते सुनाई दे रहे हैं। सीएम योगी का जो वीडियो (CM Yogi Video) उन्होंने शेयर किया है। उसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। चुनाव से पहले एक माननीय सदस्य छोटी-छोटी बातों पर धरना प्रदर्शन, आंदोलन और रोड जाम करने लगते थे। यहां तक कि जब सरकार की कोई विकास योजना आती थी। उसका भी वह विरोध करते थे।

पढ़ें :- निचलौल पावर हाउस पर काम कर रहे दो संविदा कर्मी को लगा करंट,एक युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

पढ़ें :- सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ममता बनर्जी, सुनीता केजरीवाल से मिलीं

सीएम योगी (CM Yogi)  ने आगे कहा कि जब यूपी चुनाव (UP Election 2022) के नतीजे आए मैंने उनकी विधानसभा सीट का रिजल्ट मांग कर देखा तो वह सदस्य चौथे नंबर पर थे।

सीएम योगी (CM Yogi)  के इस बयान पर सोमवार को अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu)  ने लगातार तीन ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  पर जोरदार पलटवार किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने ट्वीट कर कहा कि “राजनीति में मेरा कोई ‘मामा’ नहीं रहा, न ही हजारों-करोड़ के मठ का कोई मठाधीश जो मुझे परोसकर अपनी विरासत दे। मैंने राजनीति में अपनी जगह जंग लड़कर, जेल जाकर, लाठी खाकर बनाई है। गर्व है कि मैंने धर्म के नाम पर अपनी राजनीति नहीं चमकाई, आम आदमी के बुनियादी सवालों पर लड़ता-जूझता रहा।

पढ़ें :- डेली क्यों खाना चाहिए दालें, खाने से शरीर को होते हैं कई गजब के फायदे

अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है, इसी जनता ने चलना सिखाया, लड़ना सिखाया, बोलना सिखाया। धरना, आंदोलन “गांधी” करते थे। तब अंग्रेज़ी हुकूमत कांपती थी और मेरे आंदोलन से आप घबराये हो। मुख्यमंत्री जी गांधी मेरे प्रेरणास्रोत हैं, तैयारी पूरी कर लीजिए। लड़ाई अब और बड़ी और धारदार होगी। आपको नौजवानों, किसानों के सवालों का जवाब देना होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...