HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. जेल में एजाज खान मुश्किल में बीते दिन, फर्श पर सोये, चूहों-कीड़ों की जूठन खाई, अब मांग रहे काम

जेल में एजाज खान मुश्किल में बीते दिन, फर्श पर सोये, चूहों-कीड़ों की जूठन खाई, अब मांग रहे काम

'बिग बॉस 7' से मशहूर हुए अभिनेता एजाज खान को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में 26 महीनों से हवालात में बिताने पड़े। इस दौरान एजाज खान को जो अनुभव मिला वह काफी डरावना था। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अपना दर्द बयां किया कि कैसे वे जेल में खूंखार गैंगस्टर्स के साथ बेहद खराब स्थिति में रहे, उन्हें बाकी कैदियों के साथ ऐसा खाना दिया जाता था

By Abhimanyu 
Updated Date

Ajaz Khan : ‘बिग बॉस 7’ से मशहूर हुए अभिनेता एजाज खान को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में 26 महीनों से हवालात में बिताने पड़े। इस दौरान एजाज खान को जो अनुभव मिला वह काफी डरावना था। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अपना दर्द बयां किया कि कैसे वे जेल में खूंखार गैंगस्टर्स के साथ बेहद खराब स्थिति में रहे, उन्हें बाकी कैदियों के साथ ऐसा खाना दिया जाता था जिसे चूहे और कीड़े जूठा कर चुके होते थे, लेकिन किताब पढ़ने की एक अच्छी आदत ने उन्हें संभाले रखा।

पढ़ें :- Video : अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दीपक हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं-मेरे पति को लड़कों में इंटरेस्ट है...

‘कहानी हमारे महाभारत की’, ‘करम अपना अपना’, ‘दीया और बाती हम’ और ‘एक नई छोटी सी जिदंगी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके एजाज खान (Ajaz Khan) को एनसीबी ने 2021 में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा और 26 महीने जेल में बिताकर 19 जून 2023 को बाहर आए एक इंटरव्यू में अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि सच बोलने के बावजूद उन्हें परिवार से दूर कर दिया गया। उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एजाज खान (Ajaz Khan) ने कहा कि जेल में उन्हें गैंगस्टर्स और चोरों के साथ एक ही सेल में रहना पड़ा। उन्हें ऐसा खाना दिया गया, जिसे पहले से ही चूहे और कीड़े जूठा कर चुके थे। 400 कैदियों के लिए सिर्फ 3 टॉयलेट उपलब्ध थे जो हर समय भरे रहते थे। उन्हें उन कीड़ों के साथ फर्श पर सोना पड़ता था। वहां रहकर हर एक अनाज और सब्जी का मतलब जाना, लेकिन बुरे हालात के बावजूद उन्होंने किताब पढ़ने की अच्छी आदत नहीं छोड़ी। उन्होंने खूब किताबें पढ़ीं, जिसकी वजह से उनका मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा।

एजाज ने मशहूर सिंगर मीका सिंह और अभिनेता रणदीप हुड्डा को शुक्रिया कहा। जिन्होंने उनकी गैर-मौजूदगी में उनके परिवार का ख्याल रखा। उन्होंने बताया कि मीका और रणदीप  उनकी फैमिली के संपर्क में बने हुए थे और हर समय मदद को तैयार रहते थे। एजाज ने आखिर में हाथ जोड़कर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से उन पर रहम करने और काम देने का अनुरोध किया है।

पढ़ें :- मैं तीसरी बार चुनाव लड़ने की नहीं करूंगा कोशिश, ये क्या बोल गए सीएम योगी? यूपी में मचा सियासी हड़कंप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...