HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. बालों को झड़ने से परेशान हैं तो हो सकते हैं ये कारण, फॉलो करें ये टिप्स

बालों को झड़ने से परेशान हैं तो हो सकते हैं ये कारण, फॉलो करें ये टिप्स

बालों का झड़ना बेहद आम समस्या है। यही हेयर फॉल कब गंजेपन में बदल जाता है। पता नहीं चलता है। खासकर मांग के आस पास सिर के बीचो बीच और माथे से बाल कम होने लगते है। इससे बचने के लिए महिलाएं न जाने कितने घरेलू नुस्खे, दवाएं और कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्टों का इस्तेमाल करने लगती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बालों का झड़ना बेहद आम समस्या है। यही हेयर फॉल कब गंजेपन में बदल जाता है। पता नहीं चलता है। खासकर मांग के आस पास सिर के बीचो बीच और माथे से बाल कम होने लगते है। इससे बचने के लिए महिलाएं न जाने कितने घरेलू नुस्खे, दवाएं और कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्टों का इस्तेमाल करने लगती है। आज हम आपको हेयर केयर रुटीन में ऐसी चीजों को बताने जा रहे है जिसे जरुर शामिल करना चाहिए। इससे बाल घने, मोटे और लंबे होंगे।

पढ़ें :- benefits of applying alum to hair: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने बताया बालों में फिटकरी का इस तरह से इस्तेमाल दूर करता है कई समस्याएं

बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाहरी हेयर केयर प्रोडक्टों का इस्तेमाल करने से पहले हेल्दी डाइट जरुर लें। ब्लड में मौजूद न्यूट्रिएंट्स ही बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने में मदद करते है। हेयर फॉल अचानक से शुरु हो गया है तो पिछले छह महीने के रुटीन पर गौर करें।

इस दौरान रहने जगह में तो बदलाव नहीं हुआ है। कई बार किसी बीमारी की वजह से भी बाल झड़ने लगते है। या फिर लंबे टाइम तक फीवर घेरा हुआ तो भी बाल कमजोर होकर टूटने लगते है। इसलिए अपने छह महीने के रुटीन पर ध्यान दें।

हेयर फॉल को रोकने के लिए किसी भी दवा या नुस्खे को अजमाने के लिए इन एसेंशियल हेयर प्रोोडक्टों का इस्तेमाल जरुर करें। सल्फेट फ्री शैंपू, बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए कंडीशनर, बालों को बाहर से हेल्दी रखने के लिए हेयर मास्क। इन तीन चीजों का कॉम्बिनेशन बालों को हेल्दी बनाने में मदद करेगा।

पढ़ें :- Hair care routine: रुखे, बेजान और उलझे बालों से हैं परेशान तो फॉलो करें ये घरेलू उपचार, सॉफ्ट और शाईनी होंगे बाल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...