1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Akasa Air News: उड़ान भरते ही अकासा एयर के केबिन से आने लगी जलने की गंध, मुंबई वापस लौटा विमान

Akasa Air News: उड़ान भरते ही अकासा एयर के केबिन से आने लगी जलने की गंध, मुंबई वापस लौटा विमान

  ​विमान में आ रही खराबी की लगातार ​बढ़ती जा रही है। महीने या फिर एक सप्ताह में किसी ने किसी विमान में खराबी की खबरे सामने आ रही हैं। शनिवार को भी विमान में खराबी की खबर सामने आई है। इस बार बेंगलुरु जा रहे अकासा एयर की एक विमान केबिन में जलने की गंध आने के बाद हड़कंप मच गया,​ जिसके बाद विमान मुंबई एयरपोर्ट लौट आया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Akasa Air News:  ​विमान में आ रही खराबी की लगातार ​बढ़ती जा रही है। महीने या फिर एक सप्ताह में किसी ने किसी विमान में खराबी की खबरे सामने आ रही हैं। शनिवार को भी विमान में खराबी की खबर सामने आई है। इस बार बेंगलुरु जा रहे अकासा एयर की एक विमान केबिन में जलने की गंध आने के बाद हड़कंप मच गया,​ जिसके बाद विमान मुंबई एयरपोर्ट लौट आया।

पढ़ें :- Cylinder Blast : पटना में श्राद्ध कार्यक्रम में हुआ बड़ा हासदा, सिलेंडर विस्फोट से 50 लोग घायल

जांच में पता चला कि गंध एक पक्षी के विमान से टकराने के कारण आ रही थी। वहीं, इस घटना की जांच नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई से बैंगलुरु के लिए अकासा एयर की उड़ान एकेजे1103 का संचालन विमान वीटी-वाईएई कर रहा था, केबिन में जलने की गंध के कारण विमान रास्ते से लौट आया।

हालांकि, अभी तक एयरलाइन की तरफ से मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि, पिछले कुछ महीनों से विमानों में लगातार खराबी की खबर आ रही है। कई विमानों की इमजजेंसी लैंडिंग भी करानी पड़ रही है। यही नहीं पिछले दिनों विमान में बम की सूचना से भी हड़कंप मच गया था। हालांकि, जांच में खबर झूठी पाई गई।

 

पढ़ें :- UP Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 11 बजे तक 24.31 फीसदी वोटिंग, सीएम योगी बोले- 4 जून को बीजेपी की बहुमत के साथ बनेगी सरकार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...