HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, बोले-300 यूनिट फ़्री बिजली की घोषणा के बाद भाजपा का बल्ब फ़्यूज हो गया है

अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, बोले-300 यूनिट फ़्री बिजली की घोषणा के बाद भाजपा का बल्ब फ़्यूज हो गया है

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, नाम बदलनेवाले उप्र के जो माननीय अलीगढ़ में विद्युत परियोजना का सही नाम तक नहीं ले पाए, वो भारी बिजली बिलों से जनता को केवल करंट ही दे सकते हैं, राहत भरी बिजली नहीं। सपा के ‘300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री और सिंचाई बिजली मुफ़्त’ की घोषणा के बाद भाजपा का बल्ब फ़्यूज हो गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते ही एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि,पिछली सरकार की सोच, विकास की नहीं बल्कि परिवारवाद और वंशवाद तक ही सीमित थी।

पढ़ें :- भूमि पैमाइश में लापरवाही मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को किया निलंबित

 

पैसा लूटकर दीवारों में रखते थे और वक्त आने पर उनका इस्तेमाल प्रदेश में दंगों में करते थे। पहले मोबाइल और लैपटाप चार्ज करने के लिए भी बिजली नहीं मिलती थी। मुख्यमंत्री के इस हमले के बाद अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, नाम बदलनेवाले उप्र के जो माननीय अलीगढ़ में विद्युत परियोजना का सही नाम तक नहीं ले पाए, वो भारी बिजली बिलों से जनता को केवल करंट ही दे सकते हैं, राहत भरी बिजली नहीं। सपा के ‘300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री और सिंचाई बिजली मुफ़्त’ की घोषणा के बाद भाजपा का बल्ब फ़्यूज हो गया है।

इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट कर लिखा है कि, जहां प्रतिभावान युवाओं की अपेक्षाएं उच्च शिक्षा व कौशल-विकास के लिए सपा सरकार की तरह ‘लैपटॉप’ पाने की थी।प्रदेश चलाने वालों को लैपटॉप न सही, स्मार्ट फ़ोन चलाना तो आना ही चाहिए। युवाओं से पूछते हैं : ठीक कहा ना?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...