1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी में खाद घाटोले को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने रविवार के एक्स पर ट्वीट किया कि भाजपा PDA से इतना डर गयी है कि DAP के अंदर भी उन्हें अक्षरों के हेर-फेर से पीडीए ही दिखता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी में खाद घाटोले को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने रविवार के एक्स पर ट्वीट किया कि भाजपा PDA से इतना डर गयी है कि DAP के अंदर भी उन्हें अक्षरों के हेर-फेर से पीडीए ही दिखता है।

पढ़ें :- शंकराचार्य से दुर्व्यवहार भड़की कांग्रेस,पवन खेड़ा बोले- मौनी अमावस्या का शाही स्नान, एक अखंड परंपरा है, इसमें 'असुर' डालते हैं विध्न

जब PDA की सत्ता आएगी, तब ही DAP मिल पाएगी

उन्होंने कहा कि रचनात्मक जनता और कार्यकर्ताओं ने इसे समझ लिया है। जनता और कार्यकर्ताओं की इस जागरूकता की जितनी सराहना की जाए कम है। जब PDA की सत्ता आएगी। तब ही DAP मिल पाएगी। बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में ये बातें कही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...