HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Akhilesh Yadav Birthday: जन्मदिन पर अखिलेश यादव को बताया देश का भावी प्रधानमंत्री, सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

Akhilesh Yadav Birthday: जन्मदिन पर अखिलेश यादव को बताया देश का भावी प्रधानमंत्री, सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन की तरफ से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बधाई देते हुए लिखा गया है कि देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई। ये पोस्टर चर्चा में आ गया है जिसकी सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Akhilesh Yadav Birthday:  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ता इसे धूमधाम से मना रहे हैं। प्रदेशभर में कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से अखिलेश यादव के जन्मदिन को मनाने में जुटे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। ये पोस्टर सपा कार्यालय के बाहर लगा हुआ।

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा

पोस्टर में सपा प्रवक्ता फखरुल हसन की तरफ से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बधाई देते हुए लिखा गया है कि देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई। ये पोस्टर चर्चा में आ गया है जिसकी सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगाई गई पोस्टर व होर्डिंग में अखिलेश यादव को बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं जिसमें उन्हें युवा दिलों की धड़कन व सर्व समाज का प्यारा बताया गया है।

गौरतलब है कि, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वो लगातार क्षेत्र का दौरा कर वहां के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। दरअसल, विपक्षी दलों की बैठक के बाद अखिलेश यादव आगमी चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटे होने के कारण सभी पार्टियों यहां पर फोकस कर रही हैं।

 

पढ़ें :- मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सपा ने चुनाव आयोग को दिया ज्ञापन, कहा-414 पोलिंग स्टेशनों की कराई जाए वेबकास्टिंग
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...