HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में खींच दी मुलायम से बड़ी लकीर, 37 सीटें जितवाकर बनाई देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी

अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में खींच दी मुलायम से बड़ी लकीर, 37 सीटें जितवाकर बनाई देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी

लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की अगुआई में पार्टी अपने इतिहास में पहली बार लोकसभा में सीटों के लिहाज से देश की तीसरी और विपक्ष की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। ऐसा इतिहास रचकर मुलायम सिंह यादव से भी बड़ी सफलता की लकीर खींच दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की अगुआई में पार्टी अपने इतिहास में पहली बार लोकसभा में सीटों के लिहाज से देश की तीसरी और विपक्ष की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। ऐसा इतिहास रचकर मुलायम सिंह यादव से भी बड़ी सफलता की लकीर खींच दी है।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

PDA और मुद्दों की जुगलबंदी

सपा ने इस बार अखिलेश ने सबसे कम मुस्लिम-यादवों को टिकट दिया, जिनको खास तवज्जो देने की तोहमत पार्टी पर लगती है। अपने कोर वोटर (मुस्लिम-यादव) को समझाने के साथ नए को जोड़ने का ताना-बाना उन्होंने PDA (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक) के जरिए बुना। अखिलेश के भाषण, बैठकों से लेकर लोकसभा के प्रचार अभियान का यही मूल मुद्दा बन गया। भाजपा पर आरक्षण खत्म करने की साजिश के आरोप मढ़ने के साथ रोजगार, भर्ती, पिछड़ों-दलितों की भागीदारी छीनने के आरोप के इर्द-गिर्द ही अखिलेश टिके रहे। भाजपा की ध्रुवीकरण से जुड़े बयानों पर चुप्पी साधी और पार्टी के भीतर से इस पर सुर उभरे तो उसे चुप करा दिया, जिससे भाजपा को कोई मौका न मिले।

पीडीए की भागीदारी के दावे को पुख्ता बनाने के लिए टिकट वितरण को हथियार बनाया। 24 में पहली बार मुस्लिम-यादव से अधिक टिकट कुर्मियों को मिले। कुल टिकट में लगभग 50 फीसदी भागीदारी गैर-यादव ओबीसी की थी। पहली बार सपा ने अयोध्या और मेरठ की अनारक्षित सीटों से दलित उतारा। यादव बहुल सीटों पर कुशवाहा, निषाद, लोधी, शाक्य आदि बिरादरी के चेहरों को टिकट दिए। इन सब पर सपा का स्ट्राइक रेट शानदार रहा।

ऐसा कर एटा, आंवला, खीरी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जालौन, हमीरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बस्ती, श्रावस्ती, संतकबीरनगर जौनपुर जैसी सीटें सपा के झोली में आई। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी फतेहपुर से सांसद बन गए। राममंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के बीच बने माहौल में अयोध्या का किला ढहा दिया। इसके साथ ही परिवार के सभी सीटों को जीतने में भी सफलता हासिल की।

पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका

यूपी की 37 सीटों पर सपा की सरपट दौड़ी साइकिल

कन्नौज से अखिलेश यादव 170922 वोटों से जीते

मैनपुरी से डिंपल यादव 221639 वोट से जीतीं

आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव 161035 वोटों से जीते

गाजीपुर से अफजाल अंसारी 124861 वोटों से जीते

पढ़ें :- नकारात्मक भाजपा और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक़ भी पीडीए के लोगों का हैसला न तोड़ सकी : अखिलेश यादव

कैराना से इकरा हसन 69116 वोटों से जीतीं

मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक 24672 वोटों से जीते

रामपुर से मुहिबुल्ला 87434 वोटों से जीते

मुरादाबाद से रुचिवीरा 105762 वोटों से जीतीं

संभल से जियाउर्रहमान बर्क 121494 वोट से जीते

फिरोजाबाद से अक्षय यादव 89312 वोट से जीते

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

आंवला से नीरज मौर्य 15969 वोटों से जीते

खीरी से उत्कर्ष वर्मा 34329 वोटों से जीते

बदायूं से आदित्य यादव 34991 वोटों से जीते

धौरहरा से आनंद भदौरिया 4449 वोटों से जीते

मोहनलालगंज से आरके चौधरी 70292 वोट से जीते

सुल्तानपुर से रामभुआल निषाद 43174 वोट से जीते

प्रतापगढ़ से शिवपाल सिंह पटेल 66206 वोट से जीते

पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें

इटावा से जितेंद्र कुमार दोहरे 58419 वोट से जीते

जालौन से नारायण अहिरवार 53898 वोट से जीते

बांदा से कृष्णा पटेल 71210 वोटों से जीतीं

फतेहपुर से नरेश उत्तम पटेल 33199 वोटों से जीते

कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज 103944 वोटों से जीते

बस्ती से राम प्रसाद चौधरी 100993 वोट से जीते

फैजाबाद से अवधेश प्रसाद 54567 वोट से जीते

अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा 137247 वोट से जीते

श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा 76673 वोट से जीते

लालगंज से दारोगा प्रसाद सरोज 115023 वोट से जीते

संतकबीरनगर से पप्पू निषाद 92170 वोट से जीते

घोसी लोकसभा से राजीव राय 162943 वोट से जीते

बलिया से सनातन पांडेय 43384 वोटों से जीते

जौनपुर से बाबूसिंह कुशवाहा 99335 वोटों से जीते

मछलीशहर से प्रिया सरोज 35850 वोटों से जीतीं

चंदौली से चौधरी बिरेंद्र सिंह 21565 वोटों से जीते

रॉबर्ट्सगंज से छोटे लाल 129234 वोटों से जीते

एटा लोकसभा से देवेश शाक्य 28052 वोटों से जीते

सलेमपुर से रमाशंकर राजभर 3573 वोटों से जीते

हमीरपुर से अजेंद्र सिंह लोधी 2629 वोटों से जीते

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...