HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन की सच्चाई जानते हैं, इसलिए नहीं हुए शामिल : बृजभूषण शरण सिंह

अखिलेश यादव जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन की सच्चाई जानते हैं, इसलिए नहीं हुए शामिल : बृजभूषण शरण सिंह

Wrestlers Protest : विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि हरियाणा के 90 फीसदी एथलीट और अभिभावक भारतीय कुश्ती महासंघ पर भरोसा करते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Wrestlers Protest : विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि हरियाणा के 90 फीसदी एथलीट और अभिभावक भारतीय कुश्ती महासंघ पर भरोसा करते हैं। कुछ परिवार और लड़कियां जिन्होंने आरोप लगाए हैं, वे एक ही ‘अखाड़े’ से संबंधित हैं। उस अखाड़ के संरक्षक दीपेंद्र हुड्डा हैं ।

पढ़ें :- जिन्होंने अपने घर नहीं बसाये पता नहीं वो दूसरों के घर गिराकर किस बात का बदला ले रहे...अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा कि आपको जंतर-मंतर से न्याय नहीं मिलेगा। यदि आप न्याय चाहते हैं, तो आपको पुलिस, अदालत जाना होगा। उन्होंने अब तक ऐसा कभी नहीं किया। उन्होंने कहा कि अदालत जो भी फैसला करेगी हम उसे स्वीकार करेंगे।

डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण से जब सवाल पूछा गया कि उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर क्यूं नहीं शामिल हुए। जब की कई विपक्षी दलों के नेताओं ऐसा किया है। तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस धरने की सच्चाई जानते हैं। बृज भूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)  ने कहा कि हम बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और वह जानते हैं कि मैं किस तरह का इंसान हूं। उत्तर प्रदेश के 80 फीसदी पहलवान समाजवादी पार्टी की विचारधारा वाले परिवारों से हैं। वे मुझे ‘नेताजी’ कहते हैं। वे कहते हैं कि उनके नेताजी कैसे हैं?

प्रियंका गांधी को लेकर कही ये बात

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर नेता को पता है, कांग्रेस के भी नेता को पता है कि नेताजी कैसे हैं? सबको पता है और सब एक-दूसरे को जानते हैं। देवरिया से लेकर लखीमपुर तक सब एक-दूसरे को जानते हैं कि कौन क्या है? मैं अखिलेश यादव का धन्यवाद करूंगा। जब प्रियंका गांधी बैठकर बिना सोचे समझे आरोप लगा रही हैं और कांग्रेस के लोकल नेता भी मेरे साथ हैं।

पढ़ें :- कन्नौज काउ मिल्क प्लांट को लेकर अखिलेश ने योगी को घेरा, कहा- बीजेपी न तो कुछ नया बना पाती है, न बना बनाया चला पाती है

बृजभूषण ने कहा कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं। मुझे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा है। मैं हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं। उन्‍होंने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना मेरे लिए कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है, किन्तु मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं अपराधी नहीं हूं। इस्तीफा देने का मतलब है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...