1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-‘सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग…’

अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-‘सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग…’

UP By Election 2024 : यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाली उपचुनाव के पहले सूबे का सियासी महौल काफी गर्म है। चुनाव प्रचार में नेता एक दूसरे पर जमकर सियासी तीर चलाए जा रहे हैं। वहीं आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर जमकर निशाना साधा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP By Election 2024 : यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाली उपचुनाव के पहले सूबे का सियासी महौल काफी गर्म है। चुनाव प्रचार में नेता एक दूसरे पर जमकर सियासी तीर चलाए जा रहे हैं। वहीं आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर जमकर निशाना साधा है।

पढ़ें :- टेक्सटाइल पीएलआई योजना के लिए केंद्र ने बढ़ाई आवेदन की तिथि, अब 31 मार्च तक जमा कर सकेंगे प्रस्ताव

डिप्टी सीएम न केवल सभाएं रद्द कर रहे हैं बल्कि मुख्यमंत्री की कुर्सी गिराने के लिए प्रयास कर रहे हैं

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कहा कि डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की कुर्सी गिराना चाहते हैं। इसके लिए सुरंग खोदी जा रही है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उन्हें बताया कि लखनऊ में एक बड़े मंत्री की सभा को लोगों की अनुपस्थिति के कारण रद्द कर दिया गया। सपा प्रमुख ने इशारा किया कि डिप्टी सीएम न केवल सभाएं रद्द कर रहे हैं बल्कि मुख्यमंत्री की कुर्सी गिराने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

यह देश ‘गंगा-जमुनी’ संस्कृति का प्रेमी है और यह कभी भी नकारात्मकता को स्वीकार नहीं करेगा

मैनपुरी में रैली में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह नारा काफी नकारात्मक है और इसे कोई स्वीकार नहीं करेगा। भाजपा के लोग भी इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विविधता और सद्भाव पर जोर दिया और कहा कि यह देश ‘गंगा-जमुनी’ संस्कृति का प्रेमी है और यह कभी भी नकारात्मकता को स्वीकार नहीं करेगा।

पढ़ें :- जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान का ढिंढोरा पीटने वाले पीएम नरेंद्र मोदी जी, इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर हैं मौन: खरगे

‘मुठभेड़ करने वाली सरकार संविधान पर भरोसा नहीं करती’

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने शुक्रवार को यूपी की योगी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए उस पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया और अपनी पार्टी के लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का दावा किया। खैर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी डॉ. चारू कैन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि मुठभेड़ करने वाली सरकार संविधान पर भरोसा नहीं करती।’

हमारे मुख्यमंत्री समाज में विस्फोटक (बारूद) बिछा रहे हैं

सीएम योगी पर हमलावर हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कहा,कि हमारे मुख्यमंत्री समाज में विस्फोटक (बारूद) बिछा रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर अपने व्यापारिक सहयोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई बढ़ाने और युवाओं को स्थायी रोजगार देने में विफल रहने तथा इसके बजाय सार्वजनिक संसाधनों को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमने लोगों को संविधान के बारे में शिक्षित करने का काम किया है और ‘इंडिया’ गठबंधन को व्यापक समर्थन मिला है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सत्तारूढ़ पार्टी इसमें दखल नहीं दे सकती।

साधु-संत कम बोलते हैं, लेकिन कलयुग में वे अधिक बोल रहे हैं

पढ़ें :- AI के दुरुपयोग से महिलाओं की निजता और डिजिटल सुरक्षा पर उत्पन्न हो रहा है खतरा, IT मंत्री को सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि हम, समाजवादी पार्टी, संविधान और अपने लोकतंत्र की रक्षा करना जारी रखेंगे।’ यादव ने राज्य के नेतृत्व पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि साधु-संत कम बोलते हैं, लेकिन कलयुग (वर्तमान युग) में वे अधिक बोल रहे हैं।’ यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की ओर इशारा थी। यादव ने कहा कि जिनके बारे में हमने सोचा था कि वह सच बोलेंगे, वह झूठ के सौदागर बन गए हैं।’ उन्होंने उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन-डॉलर अर्थव्यवस्था में बदलने के राज्य सरकार के दावे की आलोचना करते हुए कहा कि वह एक ट्रिलियन-डॉलर अर्थव्यवस्था का वादा करते हैं, लेकिन हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने का उनका कोई इरादा नहीं है। वह गरीबों को भ्रमित करने और ध्यान भटकाने के लिए ऐसे दावे करते हैं। खैर में उपचुनाव 20 नवंबर को है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...