समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश ने एक बार फिर से सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आज से एक साल पहले काले क़ानूनों की ‘काली बुनियाद’ रखी थी, जिससे आज़ाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन जन्मा।'
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश ने एक बार फिर से सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आज से एक साल पहले काले क़ानूनों की ‘काली बुनियाद’ रखी थी, जिससे आज़ाद भारत का सबसे बड़ा आंदोलन जन्मा।’
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन देश के हर किसान का आंदोलन है। भाजपाई उत्पीड़न के खिलाफ हम किसानों के साथ खड़े हुए हैं। अखिलेश ने कहा कि किसान एकता भाजपा के दंभ को बदरंग कर देगी। इससे पहले उन्होंने कहा कि बहाकर अपना खून-पसीना जो दाने पहुंचाता घर-घर, ‘काला दिवस’ मना रहा है, आज वो देश का ‘हलधर’।
भाजपा सरकार के अहंकार के कारण आज देश में किसानों के साथ जो अपमानजनक व्यवहार हो रहा है उससे देश का हर नागरिक आक्रोशित है। हमारे हर निवाले पर किसानों का कर्ज़ है। बता दें कि, तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान बीते छह महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।