HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, कहा-BJP सरकार के दबाव में कुछ निवेशक ‘हां’ कहकर चले गये लेकिन अब…

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, कहा-BJP सरकार के दबाव में कुछ निवेशक ‘हां’ कहकर चले गये लेकिन अब…

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, इन्वेस्टर्स समिट में पहले तो भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक ‘हाँ’ कहकर चले गये लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है। उप्र की भाजपा सरकार दुखी होकर गा रही है… ‘जाने कहाँ गये वो लोग’… तो अधिकारी भी गा-गाकर निवेशकों को पुकारते घूम रहे हैं… ‘वादा न तोड़-वादा न तोड़’।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) पर तंज कसा है। उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कहा कि, भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक ‘हाँ’ कहकर चले गये लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है। इसको लेकर अब उन्होंने एक अखबार की कटिंग को भी शेयर किया है, जिसमें इन्वेस्टर्स समिट के बारे में बताया गया है।

पढ़ें :- UP News: सीएम योगी ने 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने ट्वीट कर लिखा है कि, इन्वेस्टर्स समिट में पहले तो भाजपा सरकार के दबाव में कुछ निवेशक ‘हाँ’ कहकर चले गये लेकिन अब उनका पता नहीं चल रहा है। उप्र की भाजपा सरकार दुखी होकर गा रही है… ‘जाने कहाँ गये वो लोग’… तो अधिकारी भी गा-गाकर निवेशकों को पुकारते घूम रहे हैं… ‘वादा न तोड़-वादा न तोड़’।

पढ़ें :- सीएम योगी ने 'महाकुम्भ प्रयागराज 2025' के प्रतीक चिह्न का किया अनावरण, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा

कानून व्यवस्था पर उठाए थे सवाल
इससे पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कोर्ट परिसर में हुई संजीव जीवा की हत्या के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था। उन्होंने सवाल किया कि क्‍या यह लोकतंत्र है? सवाल यह नहीं है कि किसे मारा जा रहा है, सवाल यह है कि वहां मारा जा रहा है जहां सुरक्षा सबसे ज्यादा है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...