HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अखिलेश का मोदी पर तंज बोले- कीमतों में इजाफे के यूं तो सौ बहाने हैं, सच ये है कि उन्हें भरने अपने खजाने हैं

अखिलेश का मोदी पर तंज बोले- कीमतों में इजाफे के यूं तो सौ बहाने हैं, सच ये है कि उन्हें भरने अपने खजाने हैं

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता दिखी थी। लेकिन चुनाव के दौरान मिली राहत अब खत्म हो चुकी है। तेल की कीमतों में हर दिन हो रही वृद्धि से जहां आम लोग परेशान है, तो वहीं विपक्ष सरकार पर हमलावर है। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के साथ श्याम रंगीला का एक वायरल वीडियो भी शेयर किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता दिखी थी। लेकिन चुनाव के दौरान मिली राहत अब खत्म हो चुकी है। तेल की कीमतों में हर दिन हो रही वृद्धि से जहां आम लोग परेशान है, तो वहीं विपक्ष सरकार पर हमलावर है। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के साथ श्याम रंगीला का एक वायरल वीडियो भी शेयर किया है।

पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना

सपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर तेल की कीमत बढ़ाकर खजाना भरने का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में लिखा कि ‘कीमतों में इजाफे के यूं तो सौ बहाने हैं, सच ये है कि उन्हें भरने अपने खजाने हैं। सपा प्रमुख ने ट्वीट के साथ श्याम रंगीला का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह पीएम मोदी की आवाज में इस मुद्दे पर व्यंग्य करते दिख रहे हैं।

पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी

9 दिन में 8वीं बार हुई बढ़ोत्तरी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पिछले 9 दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 100.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.47 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...