बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म अगले साल 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर टकरायेगी। प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है।
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म अगले साल 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर टकरायेगी। प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है।
आपको बता दें, प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), कृति सैनन (Kriti Sanon), सनी सिंह (Sunny Singh) जैसे स्टार्स से सजी यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस वाले वीकेंड में 11 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन भी अगले साल 11 अगस्त के दिन ही रिलीज होगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
गौरतलब है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ को ‘तान्हाजी’ फेम निर्देशक ओम राउत निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत पांच भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में जहां प्रभास राम का रोल करेंगे तो वहीं लंकापति रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आने वाले हैं। वहीं आनंद एल राय निर्देशित भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित फ़िल्म रक्षा बंधन में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं।