HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. AKTU पहली बार करायेगा इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट,जोनल स्तर पर 3 व 4 नवंबर को तो स्टेट लेवल 1 और 2 दिसंबर को होगा आयोजन

AKTU पहली बार करायेगा इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट,जोनल स्तर पर 3 व 4 नवंबर को तो स्टेट लेवल 1 और 2 दिसंबर को होगा आयोजन

इस खेल प्रतियोगिता में पहली बार प्रदेश के दो तकनीकी विश्वविद्यालय मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर और हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के छात्र भी हिस्सा लेंगे। गोरखपुर जोन के लिए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को जोनल सेंटर बनाया गया है। यहां फेस्ट की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पहली बार डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 2023-24 कराने जा रहा है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में इस खेल प्रतियोगिता में पहली बार प्रदेश के दो तकनीकी विश्वविद्यालय मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर और हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के छात्र भी हिस्सा लेंगे। गोरखपुर जोन के लिए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को जोनल सेंटर बनाया गया है। यहां फेस्ट की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी।

पढ़ें :- ESIC Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने कई पोस्ट पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

इस सेंटर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा में विश्वविद्यालय से संबद्ध गोरखपुर जोन के तहत आने वाले संस्थान और एमएमटीयू के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। वहीं, हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं लखनउ जोन के जोनल सेंटर पर प्रतिभाग करेंगे। डॉ0 अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 2023-24 का आयोजन जोनल स्तर पर 3 व 4 नवंबर और स्टेट लेवल पर 1 और 2 दिसंबर को होगा। इस प्रतियोगिता के लिए प्रदेश में आठ जोनल सेंटर बनाये गये हैं। इसमें आगरा, बरेली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनउ, मेरठ, प्रयागराज में जोनल सेंटर बनाया गया है। फेस्ट में एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चेस, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और वॉलीबाल खेल की प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...