आधार कार्ड (Aadhaar Card) देश में हर नागरिक की पहचान का एक अहम दस्तावेज है। 12 अंकों वाला आधार नंबर (Aadhaar Number) बैंक खाते से लेकर हर सरकारी स्कीम में देने अनिवार्य हो गया है, ताकि इसके जरिए व्यक्ति की पहचान का सत्यापन किया जा सके। आपने देखा होगा कि पिछले कुछ वर्षों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की उपयोगिता तेजी से बढ़ी है। वहीं, इसके जरिए धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं।
नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) देश में हर नागरिक की पहचान का एक अहम दस्तावेज है। 12 अंकों वाला आधार नंबर (Aadhaar Number) बैंक खाते से लेकर हर सरकारी स्कीम में देने अनिवार्य हो गया है, ताकि इसके जरिए व्यक्ति की पहचान का सत्यापन किया जा सके। आपने देखा होगा कि पिछले कुछ वर्षों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की उपयोगिता तेजी से बढ़ी है। वहीं, इसके जरिए धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं। इसलिए कहा जाता है कि बेवजह किसी को आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं देना चाहिए। चूंकि बैंकों में भी आधार कार्ड (Aadhaar Card) मांगा, बैंक अकाउंट (Bank Account) को आधार से लिंक किया जाता है। इसलिए कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या आधार नंबर (Aadhaar Number) जानकर कोई व्यक्ति आपके खाते से पैसा निकाल सकता है?
यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड धारकों द्वारा पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्नों के जवाब में इस पर स्पष्टीकरण दिया है। यूआईडीएआई (UIDAI) के ‘अनुसार, यह बिल्कुल गलत है। आप यूआईडीएआई (UIDAI) के आधिकारिक पोर्टल (https://uidai.gov.in/) पर जाकर आधार नंबर व उससे जुड़ी गलत धारणाओं के बारे में जान सकते हैं।
रखनी होगी ये सावधानी
जैसे आपका एटीएम कार्ड नंबर जानने से कोई भी एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल सकता है, उसी तरह केवल आपका आधार नंबर जानने से कोई भी आपके बैंक खाते को हैक करके पैसे नहीं निकाल सकता है। यदि आप बैंकों द्वारा दिए गए अपने पिन/ओटीपी का उपयोग नहीं करते हैं या इन्हें किसी के साथ शेयर नहीं करते हैं तो आपका बैंक खाता सुरक्षित है। UIDAI ने बैंक और आधार यूजर्स को इस गलत धारणा से परेशान नहीं होने की सलाह दी है, क्योंकि अब तक आधार नंबर जानकर बैंक अकाउंट को हैक करने का कोई मामला सामने नहीं आया है।
UIDAI एक ट्वीट के जरिए भी यह स्पष्ट कर चुका है कि मात्र आधार नंबर की जानकारी से बैंक अकाउंट हैक नहीं हो सकता है। यदि आप अपने #आधार नंबर का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, तो आप VID या मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं, यह मान्य है और व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है।
Masked Aadhar के इस्तेमाल पर जोर
UIDAI व सरकार की ओर से कई बार यह कहा गया है कि अगर आपको किसी जगह पर आधार कार्ड देने की जरूरत है तो आप Masked Aadhar Card का उपयोग कर सकते हैं। सामान्य आधार कार्ड में सभी 12 अंक नजर आते हैं, लेकिन मस्क्ड आधार कार्ड में आखिरी के सिर्फ 4 नंबर ही दिखाई देते हैं। इसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।