कपूर खानदान में नन्ही परी आ गई है. आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है. मम्मी-पापा बनकर आलिया और रणबीर की खुशी का ठिकाना नहीं है. बॉलीवुड का मोस्ट लविंग कपल पैरेंट क्लब में शामिल हो गया है. हर कोई आलिया-रणबीर को ढेर सारी बधाइयां दे रहा है.
Alia Bhatt gives birth to daughter: कपूर खानदान में नन्ही परी आ गई है. आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया है. मम्मी-पापा बनकर आलिया और रणबीर की खुशी का ठिकाना नहीं है. बॉलीवुड का मोस्ट लविंग कपल पैरेंट क्लब में शामिल हो गया है. हर कोई आलिया-रणबीर को ढेर सारी बधाइयां दे रहा है.
आलिया भट्ट की डिलीवरी एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में हुई है. आलिया और रणबीर के बेबी के जन्म के बाद कपूर खानदान और भट्ट फैमिली में जश्न का माहौल है. हर कोई खुशी से झूम रहा है. आखिर नन्हे मेहमान का दोनों परिवारों को बेकरारी से इंतजार था, तो खुशी से झूमना तो बनता ही है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- झूठ का पुतला है वो... मैंने अपना खून दिया उसे मै हर कोर्ट में जाउंगी..., राखी ने पति को लेकर दिया बड़ा बयान
आलिया और रणबीर ने इसी साल अप्रैल के महीने में शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था. शादी के कुछ समय बाद ही कपल ने गुड न्यूज देकर हर किसी हैरान कर दिया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rakul Preet Singh pic: ऑरेंज टाइट बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की बेहद हॉट तस्वीरें, आपने देखा क्या ?
आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर फैंस शॉक्ड होने के साथ काफी खुश भी हुए. तब से लेकर अभी तक हर किसी को आलिया और रणबीर के बेबी के जन्म का इंतजार था और अब वो खूबसूरत पल आ गया. आलिया ने अपने बेबी को जन्म दे दिया है.