बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ड्रेसेस को कॉपी करने को लेकर खासा ट्रोल हो रही हैं. जहां एक ओर मेट गाला (Met Gala) में अपने डेब्यू पर आलिया पर उनका लुक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से कॉपी होने का इल्जाम लगाकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था.
Alia Bhatt copied Deepika: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ड्रेसेस को कॉपी करने को लेकर खासा ट्रोल हो रही हैं. जहां एक ओर मेट गाला (Met Gala) में अपने डेब्यू पर आलिया पर उनका लुक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से कॉपी होने का इल्जाम लगाकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा था.
वहीं दूसरी ओर अब फिर आलिया दीपिका के कान्स लुक को कॉपी करने पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेस को लेकर बहस कर रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के एक फैन ने आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का एक पिक्चर शेयर किया है. जिसमें दोनों ही एक्ट्रेस सेम ड्रेस में नजर आ रही हैं.
alia bhatt is never beating the ‘she’s trying to be deepika padukone’ allegations i fear and we’re here for it pic.twitter.com/vHFPva9Zcf
— pathaani 🕊️ (@dpobsessed) May 10, 2023
पढ़ें :- बॉलीवुड के शोमैन की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी से पहले PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा कपूर खानदान
इस पिक्चर में आलिया भट्ट एक मैगजीन के लिए कवर पेज के लिए किए गए शूट में नियान ग्रीन ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके साथ फैन ने 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका की एक पिक्चर शेयर की है.
जिसमें एक्ट्रेस लाइम ग्रीन टूल गाउन में दिखाई दे रही हैं. फैन ने ये शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मुझे डर है कि आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण बनने की कोशिश कर रही हैं.’
How hard she tries she can never beat DP . https://t.co/Pk3rOHjBm1
— Sun M ☀️ (@sunm3722) May 11, 2023
पढ़ें :- आलिया के साथ सेल्फी ले रहे फैन की शर्ट पकड़कर घसीटने पर एक्ट्रेस ने बॉडीगार्ड को लगाई फटकार, जमकर हो रही हैं तारीफ
इस ट्वीट के बाद आलिया पर दीपिका के फैंस काफी गुस्सा हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक फैन ने ट्वीट किया, ‘कलर भी चोरी कर लिया है, अब कौन इनसिक्योर है??’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘कितनी सख्त है ये, लेकिन ये कभी डीपी को बीट नहीं कर सकती.’