अपनी बेटी के नन्हे नन्हे पैरों से चलता देख आलिया बेहद भावुक हो गई। फोटो को शेयर करते हुए आलिया लिखा है कि हर उस चीज के लिए जो आप ऑन और ऑफ कैमरा हैं।
इधर रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (movie animal) शुक्रवार को रिलीज होते ही धमाल मचा रही है उधर उनकी बेटी राहा ने शनिवार को चलना शुरु कर दिया। इसे देख आलिया बेहद भावुक हो गई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पति और बेटी को लेकर बेहद भावुक कर देने वाली पोस्ट शेयर की है।
आलिया और रणबीर (Alia and Ranbir) की बेटी राहा ने शनिवार को चला शुरु कर दिया। अपनी बेटी के नन्हे नन्हे पैरों से चलता देख आलिया बेहद भावुक हो गई। फोटो को शेयर करते हुए आलिया लिखा है कि हर उस चीज के लिए जो आप ऑन और ऑफ कैमरा हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- PM नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से किया कपूर फैमिली का स्वागत, तस्वीर हुई वायरल
धैर्य, शांति और प्यार के लिए जो आप अपने क्राफ्ट को देते हैं। उस शख्स के लिए जो अपनी फैमिली के लिए है। एक कलाकार के तौर पर आपने जो मेहनत की। हमारी बेटी को पहला कदम उठाने में मदद करने के लिए आपने अपनी परफार्मेंस से हमें हैरान कर दिया। मेरे लिटिल एनिमल को बधाई हो ….आलिया इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस भी भावुक हुए बिना नहीं रह पाएं।